किसानों ने कृषि कार्य हेतु बीस घंटे बिजली आपूर्ति की मांग उठाई
अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई (जालौन) महेबा विकास खंड़ क्षेत्र के कई ग्रामों के किसानों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर कृषि कार्य हेतु बीस घंटे बिजली उपलब्ध करवाये जाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन भेंट किया।
महेवा विकास खंड़ क्षेत्र के रहने वाले किसान यादवेंद्र सिंह, रामवीर सिंह, विक्रम सिंह, विवेक सिंह, राजेन्द्र सिंह, शिरोमणि सिंह, दीपक चौहान, भूपेन्द्र सिंह आदि किसानों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी को ज्ञापन भेंट करते हुए बताया कि विद्युत उप केन्द्र औंता से जुड़े गांव रूरा अडडू, औंता, सिहारी दाउदपुर, जगतपुरा, अटरिया, हजरतपुर के किसानों को विद्युत विभाग के द्वारा टयूबवेल के फीडरों को दस घंटे ही सप्लाई दी जा रही है।उसमें भी कटौती की जाती है जिससे किसानों के धान की रोपाई का काम नहीं हो पा रहा है।जिसकी बजह सभी किसानों को परेशानी का सामान करना पड़ रहा है।जबकि धान की रोपाई का समय निकाला जा रहा है।किसानों का आरोप है कि लाइन खराब होने पर लाइनमैन दो-दो दिन तक लाइन ठीक नहीं करता है।उन्होने मांग की है कि दस घंटे से बीस घंटे बिजली सप्लाई दी जाये।
What's Your Reaction?