ग्राम प्रधान ने सरकारी तालाब को किराए पर उठाकर डकारे लाखों रुपए, क्या होगी कार्यवाही,?

Oct 10, 2023 - 17:58
 0  77
ग्राम प्रधान ने सरकारी तालाब को किराए पर उठाकर डकारे लाखों रुपए, क्या होगी कार्यवाही,?

इमरान क़ाज़ी

रिपोर्टर

कदौरा/जालौन ग्राम पंचायत के सरकारी तालाब को निजी स्वार्थ में इस्तेमाल कर किसी बाहरी किसान को किराए में उठा दिया वही जब ग्रामीणों ने आपत्ति लगाई तो प्रधान ने फिर जांच टीम को सुविधा शुल्क देने के नाम पर फिर से वसूली कर ली उक्त खेल जब सामने आए तो ग्रामीण आपने सामने हो गए और तालाब से सिंघाड़े तोड़ने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दे दी जिस पर पुलिस ने पहुंचकर अवैध कार्य के लिए मना कर दिया है जिस पर तहसीलदार द्वारा बोला गया है दोनों के खिलाफ कार्यवाही करवाई जाएगी जबकि चार दिन उक्त तालाब का निरीक्षण राजस्व टीम करके एवं रोक लगाकर गई थी इसके बावजूद प्रधान की मनमानी के चलते अधिकारियों के आदेश को जानकारी दिया गया।

विकासखंड कदौरा की ग्राम पंचायत हां-हां प्रधान भारत यादव द्वारा अपने ही ग्राम पंचायत का महज 18 बीघा सरकारी तालाब कानपुर क्षेत्रीय किसान को 90000 रुपए लेकर किराए पर सिंघाड़े खेती के लिए दिया था गत चार दिन पूर्व किसी जांच पर पहुंची राजस्व टीम को जब इस फर्जी भाड़े की भनक लगी तो किसान से उक्त फसल व कब्ज के लिए पूछताछ की कब्जा किए किसान द्वारा बताया गया कि उसे प्रधान ने 90000 रुपए लेकर कब्जा दिया है एवं लेखपाल को भी रुपए दिए हैं जिस पर आधिकारिक टीम द्वारा उसको अवैध बताकर फसल तोड़ने के लिए किसान से मना कर दिया एवं जांच की बात कर नायब तहसीलदार चले गए एवं अगले दिन ग्राम प्रधान ने तालाब के नाम पर अधिकारियों को सुविधा शुल्क देने के नाम पर किसान से 35 हजार रुपए और ले लिए और सब कुछ करने के लिए प्रधान ने खेती किए किस को छूट दे दीऔर सोमवार को जब किसान तालाब से सिंघाड़े तोड़ने लगा तो ग्रामीणों ने आपत्ति लगाते हुए पुलिस को सूचना दे दी मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा किसान को तालाब में फसल तोड़ने के लिए मना कर चले गए और जाते ही प्रधान ने फिर प्रशासन के खिलाफ आदेश देकर कहा कुछ नहीं होगा तुम अपना काम करते रहो ज़ब इस मामले में तहसीलदार शेर बहादुर सिंह से बात की गई एवं राजस्वटीम की जांच व मामला बताया तो उन्होंने कहा कि है पूर्णता अवैध है प्रधान एवं किसान दोनों के खिलाफ कार्रवाई कर एफ आई आर दर्ज करवाई जाएगी फिलहाल देखना है की जांच में चार दिन पहले राजस्व टीम के सामने खुलासा होने के बावजूद आदेश की अवहेलना की गई लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई जबकि इसका वीडियो भी वायरल है अब करवाई होती भी है या यूं ही मामला पहले की तरह चलता रहेगा यह तो वक्त ही बताया क्योंकि चार दिन में पूर्व जांच टीम में लेखपाल हासा प्रशांत गौतम द्वारा कहा गया था की जांच जारी है यह कैसी जांच है की जांच के बाद भी अवैध कार्य अनवरत जारी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow