हजरत अनवर अली शाह बाबा का दो दिवशीय उर्स का आगाज

Jun 15, 2024 - 19:36
 0  68
हजरत अनवर अली शाह बाबा का दो दिवशीय उर्स का आगाज

अमित गुप्ता 

उरई जालौन 

कदौरा/जालौन कस्बे में हजरत अनवर अली शाह बाबा का दो दिवशीय उर्द का आगाज हो गया,जिसमे बाहर से आये मौलानाओ ने लोगो को नेकी की राह में चलने की नसीहत दी

गौरतलब है कि हर बर्ष की तरह इस बर्ष भी बड़ी ही शानों शौकत से हजरत अनवर अली शाह बाबा का दो दिवशीय उर्स का आगाज हो गया जिसमें पहले दिन जश्न ईदमिलादुन्नबी का आयोजन किया गया इस दौरान शफीपुर शरीफ जनपद उन्नाव से चलकर आये हजरत सैय्यद हस्सान मियां ने अपनी तकरीर के दौरान कहा कि अल्लाह की इबादत के साथ साथ नेकी की राह में चलना जरूरी,अपने अपने माँ बाप को राजी करने के लिये उनकी सेवा करो उनकीं देखभाल करो अगर मां बाप तुमसे खुश रहेंगे तो अल्लाह तुमको खुश रखेगा,उन्होंने आगे कहा कि आगमी त्योहार ईद उल अजहा को लेकर कुर्बानी में विशेष ध्यान देने व साफ सफाई रखने के लिये लोगो से अपील की एवं अंत मे मुल्क में अमन चैन की दुआएं मांगी गई

कार्यक्रम की निजामत अब्दुल कलाम ने की  इस दौरान,मौलाना हसीब चिश्ती, हाफिज नूर आलम,अरबाज आलम,असद निजामी,कमेटी अध्यक्ष रानू मंसूरी,सुहेल मंसूरी,इदरीस नन्ना,अब्बास खान,नौसाद,आदि लोग मौजूद रहे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow