जिलाधिकारी ने उच्च प्राथमिक विद्यालय बघौरा का किया औचक निरीक्षण

Oct 12, 2023 - 16:50
 0  110
जिलाधिकारी ने उच्च प्राथमिक विद्यालय बघौरा का किया औचक निरीक्षण

उरई (जालौन) जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने उच्च प्राथमिक विद्यालय बघौरा का निरीक्षण किया। उन्होंने अध्यापकों द्वारा दी जा रही शिक्षा की गुणवत्ता व भारत निपुण एप के माध्यम से भाषा, गणित आदि चेक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने शिक्षक बनकर छात्र-छात्राओं को पढ़ाया व संचारी रोग के बारे में भी जानकारी दी कि किस प्रकार संचारी रोग फैलता है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को कहा कि खाना खाने से पहले हाथ धोना चाहिए और नाखून कटे होने चाहिए आप स्वच्छ रहेंगे तभी स्वस्थ रहेंगे। जिलाधिकारी ने कक्षा 5 की छात्रा किंजल से 9,13,17 का पहाड़ा सुना व किताब पढ़वाकर देखी, छात्रा किंजल ने जिलाधिकारी को बखूबी 9,13,17 का पहाड़ा सुनाया व किताब पढ़कर सुनायी। जिलाधिकारी ने छात्रा को वेरी गुड कहते हुए कहा कि ऐसे ही मन लगाकर सभी बच्चे पढ़ाई करें, आप देश के भविष्य हो। मिड डे मील के तहत बच्चों के लिए आज मसूर की दाल और रोटी बनाई जा रही थी। विद्यालय में मिड डे मील के तहत प्रतिदिन भोजन रोस्टर चस्पा न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि 2 दिन के अंदर रोस्टर के अनुसार किस दिन क्या बनाया जाएगा उसका मीनू चस्पा किया जाए। उन्होंने शौचालय को गंदा देख प्रधानाध्यापक को फटकार लगाई साथ ही निर्देशित किया कि शौचालय की साफ सफाई नियमित रूप से कराई जाए परिसर को साफ रखना आपकी जिम्मेदारी है।

निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापिका मौजूद मिले।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow