संकुल शिक्षक दिसंबर तक बनाएं अपने विद्यालय को निपुण- जिलाधिकारी

Oct 12, 2023 - 16:53
 0  62
संकुल शिक्षक दिसंबर तक बनाएं अपने विद्यालय को निपुण- जिलाधिकारी

उरई (जालौन) जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने दो दिवसीय शिक्षण संकुल उन्मुखीकरण कार्यशाला का मेडिकल कॉलेज सभागार में दीप प्रज्वलित कर सुभारम्भ किया। कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की और स्वागत गीत से अतिथियों का स्वागत किया। जिलाधिकारी ने कहा कि विद्यालयों को निपुण बनाने में संकुल शिक्षकों की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका है संकुल शिक्षक संकुल में स्थित सभी विद्यालयों में हैंड होल्डिंग सुनिश्चित करते हुए उन्हें निपुण बनाने में सक्रिय सहभागिता करें। उन्होंने कहा कि शिक्षक संकुल को पियर लर्निंग का केंद्र बनाकर विद्यालयों को निपुण बनाना है। 

डायट प्राचार्य ने जिलाधिकारी को धन्यवाद ज्ञापित किया, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रप्रकाश ने सभी शिक्षक संकुलों से एजेंडा आधारित बैठकें सुनिश्चित करने का आह्वाहन किया। जिला समन्वयक विश्वनाथ दुबे ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की एसआरजी लोकेश पाल ने कार्यक्रम का संचालन किया। विषय विशेषज्ञ एस0 आर0 जी0 नितिन आनंदपाल तथा एस 0 आर0 जी0अभिलाष तिवारी ने प्रभावी संकुल बैठकों पर प्रस्तुतिकरण दिया। एआरपी अमित गुप्ता ने शिक्षण संकुल की उपयोगिता पर प्रकाश डाला।

एआरपी देवेंद्र सिंह यादव, हरि ओम शरण कौशिक ,विनयदीप तिवारी, देवेंद्र सविता, अमरीश कुमार ,हरिओम द्विवेदी ,मनीष निरंजन तथा शिक्षक संकुल दीप्ति गुर्जर सहायक अध्यापिका निधि गुप्ता सहित लगभग 200 शिक्षक संकलन ने कार्यशाला में प्रस्तुतिकरण दिया और प्रतिभाग किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow