पूर्व ब्लाक प्रमुख सुदामा दीक्षित की हाईकोर्ट से बेल मंजूर

Oct 13, 2023 - 17:56
 0  247
पूर्व ब्लाक प्रमुख सुदामा दीक्षित की हाईकोर्ट से बेल मंजूर

अमित गुप्ता

संवाददाता 

उरई जालौन। इलाहाबाद हाईकोर्ट से पूर्व ब्लाक प्रमुख सुदामा दीक्षित की जमानत याचिका स्वीकृत हो जाने की खबर जैसे ही आई, उनके परिजनों समेत समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। क्षीरसागर पहुंचे समर्थकों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। इस दौरान समर्थकों ने कहा कि न्याय और अन्याय की इस लड़ाई में सत्ता की हनक दिखाने वालों ने सारे षड़यंत्र किए, लेकिन इसकी कोई परवाह नहीं। हम सभी को न्यायालय पर पूरा भरोसा था, न्याय मिला।

आत्म हत्या के लिए उकसाने के मामले में षड़यंत्र के तहत सहअभियुक्त बनाए गए पूर्व ब्लाक प्रमुख सुदामा दीक्षित को उरई पुलिस ने 26 सितंबर को गिरफ्तार किया था। इसके बाद 27 को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया था। इसके बाद यहां पर जमानत अर्जी को खारिज कर दिया गया था। अधिवक्ता आलोक दीक्षित ने जानकारी देते हुए बाताया कि यहां से जमानत खारिज होने के बाद माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद में जमानत अर्जी दाखिल की गई थी। 13 अक्टूबर को सिंगल बेंच के न्यायाधीश ने 13 अक्टूबर को सुनवाई की तारीख मुकर्रर की थी। सुनवाई करते हुए न्यायाधीश ने जमानत स्वीकृत का आदेश सुनाया। पूर्व ब्लाक प्रमुख सुदामा दीक्षित की इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत स्वीकृत हो जाने की खबर जैसे ही उनके समर्थकों और परिजनों को हुई तो सभी में खुशी की लहर दौड़ गई। समर्थकों ने एक दूसरे को मिष्ठान खिलाया और कहा कि न्याय की जीत हुई है। उनकी जल्द रिहाई के लिए जो प्रार्थनाएं लोगों की ओर से की जा रही थी, वह बेकार नहीं गई। इस दौरान संजय तिवारी बावई ने कहा कि पूर्व ब्लाक प्रमुख ने जो काम कम उम्र में कर दिए उसके लिए लोगों का पूरा जीवन व्यतीत हो जाता है और वह नहीं कर पाता। सुदामा अमीर है या नहीं मुझे पता नहीं लेकिन वह दिल के अमीर है इसमें कोई संदेह नहीं, यही वजह है कि उन्होंने हमेशा गरीबों की मदद की है। इस दौरान विपुल शुक्ला, डिंपल गुर्जर, अनिरुद्ध द्विवेदी, पारस चतुर्वेदी, सैफी, लालू राजपूत, देवेंद्र चौहान, आकाश, मयंक, गोलू कंथारिया, मनीष विश्वकर्मा, पवन त्रिपाठी, विनय त्रिपाठी, दीपेंद्र दिवेदी, अभी पंडित कदौरा, गोलू नायक, मोहित नायक, शिवम द्विवेदी, आशुतोष दुवे, सलमान खान, नितिन मिश्रा, मनीष दीक्षित, शाहरुख खान, अन्नू शुक्ला, रिंकू हिंगवासिया, युवी ठाकुर, राहुल ठाकुर, प्रशांत शुक्ला, विद्रोही, अमान, आरिश, वैभव, जितेन्द्र याज्ञिक आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow