श्रीमद् भागवत पुराण के भंडारे में गांव वालों ने करवाई गरीब लड़की की शादी
जिला संवाददाता के के श्रीवास्तव जालौन
उरई जालौन, विकासखंड कुठौंद की ग्राम पंचायत लहर कनार में जय मां दुर्गे जगदंबा के स्थान पर चल रहे श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ में कथा वाचक पंडित श्री वीरेंद्र चेतन शास्त्री तथा परीक्षित रामकृष्ण प्रजापति तथा यज्ञपती संदीप यादव कोटेदार पत्नी सुशीला देवी के सहयोग एवं ग्राम वासियों के विशेष सहयोग से चल रहे श्रीमद् भागवत महापुराण में समस्त ग्राम वासियों के द्वारा निर्णय लिया गया कि गरीब परिवार की रोशनी देवी जो गूंगी है बोल नहीं सकती पुत्री श्याम सिंह की शादी चल रहे श्रीमद् भागवत महापुराण के भंडारे के दिन शादी कराई जाए जिसमें समस्त ग्राम वासियों ने अपनी अपनी सहमत जताई आज भंडारे के दिन रोशनी देवी की शादी पक्की बहादुरपुर की गई तो आज भंडारे के दिन बहादुरपुर से बारात लहर कनार के लिए आई जिसमें गरीब रोशनी की शादी समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से एवं विद्वान पंडितों की सहयोग से संपन्न कराई गई इस शादी में जो सामान लड़की पक्ष दिया गया उसमें लगुन का सामान राम राजा यादव ने दिया तथा टीका का सामान अजय यादव ने दिया तथा पचाड़ का सामान रामकरण यादव पूर्व प्रधान, रामकुमार यादव,राम अवतार रामनरेश राठौर ,पुष्पेंद्र यादव, फतेह सिंह दादा, सुरेंद्र सिंह पाल, राजकुमार पाल, शिवकुमार यादव उर्फ कल्लू काका तथा किसी ने बेला दिया किसी ने अन्य रसमें पूरी की समस्त ग्राम वासियों ने बड़े ही हर्ष के साथ इस विवाह में सहयोग किया इस विवाह में इतनी भीड़ थी कि देखने लायक थी सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और गरीब रोशनी का विवाह विधि विधान पूर्वक संपन्न कराया आज ही चल रहे श्रीमद् भागवत महापुराण का भंडारा था सभी भक्तों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया इस शादी की जगह-जगह चर्चा है कि अगर समाज इसी तरीके से सभी का सहयोग करने लगे तो सबके सहयोग से कितना बड़ा काम संपन्न हो जाता है
What's Your Reaction?