कोच कोतवाली से दरोगा विवेक यादव को भेजा गया सिरसा कलार एवं दरोगा सचिन शुक्ला को भेजा गया कदौरा

कोंच(जालौन) जिले के तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक डा ईराज राजा ने कानून व्यवस्था को सुडढ और अच्छादित बनाए जाने को लेकर कई दरोगाओ को इधर से उधर किया है जिनमे कोंच कोतवाली मे कार्यरत दरोगा विवेक कुमार यादव को कोंच से थाना सिरसाकलार भेजा है और दरोगा सचिन शुक्ला को भी कोंच से हटाकर हमीरपुर जिले के वार्डर पर बने थाना कदोरा मे पोस्ट किया है कोंच कोतवाली मे कार्य रत दरोगा विवेक यादव और दरोगा सचिन शुक्ला का कार्यकाल काफी अच्छा रहा और दोनो दरोगाओ ने कोंच मे लोगो की काफी समस्या ये सुनी और हर सम्भव पीड़ित लोगो को न्याय दिलाने मे काफी अच्छी भूमिका निभाई है और दोनो दरोगाओ का कार्य ठीक रहा वो अलग बात है की पुलिस विभाग मे इतने कम समय मे कोंच के नागरिको मे अपनी अच्छी पहचान वना ली थी और इस पुलिस विभाग मे तबादला होना आम बात है फिलहाल कोंच मे दो दरोगाओ तबादले को लेकर नगर वासी दुखी है और कोंच कोतवाली मे दो दारोगा ओ की जगह रिक्त हो गई
What's Your Reaction?






