मिठाइयों में मिलावट रोकने के लिए उपजिलाधिकारी ने टीम के साथ की छापेमारी

Aug 7, 2025 - 08:15
 0  73
मिठाइयों में मिलावट रोकने के लिए उपजिलाधिकारी ने टीम के साथ की छापेमारी

कोंच (जालौन) नकली मिठाई की बिक्री पर लगाम लगाने की गरज से एसडीएम की अगुवाई में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के अधिकारियों ने कस्बे में छापेमारी की जिसमें पांच दुकानों से छह सेंपल लिए गए हैं। अधिकारियों के मुताबिक नमूने भर पर प्रयोगशाला भेज दिए गए हैं।

त्योहार के मद्देनजर एसडीएम ज्योति सिंह की अगुवाई में अभिहित अधिकारी डॉ. जितिन कुमार, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद कुमार राय, महेशचंद्र, कन्हैयालाल यादव व सुनील कुमार ने बाजार में छापामारी की और नमूने लिए। भगतसिंह नगर इलाके में अंसारी मिष्ठान्न भंडार से बूंदी के लड्ड़ू का नमूना लिया, उसके बगल में पापा मिष्ठान्न भंडार से बेसन के लड्डू का नमूना भरा। प्रमोद किराना स्टोर की दुकान से बूंदी व बेसन के नमूने भरे। चंदकुआं चौराहे पर मानवेंद्र मिष्ठान्न भंडार व हरीमोहन मिष्ठान भंडार से बेसन के लड्डू के सैंपल लिए गए हैं। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि लिए गए सैंपल्स को प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow