उप जिलाधिकारी ने खेतों में जाकर की ज्वार की क्रॉप कटिंग, अच्छे उत्पादन की उम्मीद

Oct 24, 2024 - 06:13
 0  78
उप जिलाधिकारी ने खेतों में जाकर की ज्वार की क्रॉप कटिंग, अच्छे उत्पादन की उम्मीद

कोंच (जालौन) -एसडीएम ने ज्वार की फसल की पैदावार जांचने के लिए खेतो में जाकर क्रॉप कटिंग सर्वे करवाया जिसमें एक डिसमिल में 13 किलो 540 ग्राम ज्वार पाई गई।

इस वर्ष नदीगांव विकास खण्ड के बीहड़ पट्टी से सटे अधिकतर गांवो में किसानों ने ज्वार की फसल लगा रखी है किसान ज्वार की अच्छी पैदावार फसल की उम्मीद लगाए हुए है एसडीएम ज्योति सिंह बुधवार को विकास खण्ड नदीगांव के ग्राम गिदबासा पहुँची जहाँ उन्होंने किसानों से बात कर उनकी समस्याएं जानी और उनका निराकरण मौके पर किया इस दौरान उन्होंने ज्वार की फसल की पैदावार के बारे में जाना और गांव के किसान के खेत में जाकर एक डिसमिल भूमि में ज्वार की फसल कटवाई फिर उसकी माप की इस दौरान 13 किलो 540 ग्राम ज्वार प्राप्त हुई जिससे उम्मीद लगाई जा सकती है कि इस वर्ष ज्वार की फसल से किसानों को लाभ होगा क्रॉप कटिंग सर्वे से निष्कर्ष निकाला जा सकता है कि एक बीघा भूमि में साढ़े 5 से 6 कुंटल तक ज्वार की पैदावार हो सकती है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow