खैरई में चलाया गया महिला जागरूकता अभियान
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी जालौन
कालपी/जालौन कालपी तहसील खैरई विकासखंड महेवा क्षेत्र के ग्राम खैरई मे नारी शक्ति नारी सम्मान सेवा समिति की तरफ से ब क्षेत्र के कई गांव में महिला जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के गुड़ बताए गए तथा उन्हें असामाजिक तत्वों से दूर रहने की जानकारी दी गई।नारी शक्ति मिशन के तहत महिलाओं को जागरूक करते हुए
महिला सिपाही शशि कौशिक शर्मा की अध्यक्षता मे कार्यक्रम आयोजित किया गया
शशि शर्मा ने कहा जब तक महिलाएं जागरूक नहीं होंगी तब तक उनका शोषण होता रहेगा। इसके लिए जरूरी है कि प्रत्येक महिला जागरूक हो। अपने अधिकारों के प्रति सचेत रहें, तथा असामाजिक तत्वों से बचने के लिए तत्पर रहे। उन्होंने महिलाओं को आवश्यक हेल्प नंबर नोट कराया तथा कहा कि किसी भी विषम परिस्थिति में इन नंबरों पर कॉल करके अपेक्षित सहयोग प्राप्त किया जा सकता है । अपरिचित लोगों पर सहसा विश्वास न करने की सलाह दिया। यदि कोई भी व्यक्ति संदिग्ध लगे व अव्यावहारिक रूप से पेश आए तो तुरंत इसकी सूचना आवश्यक हेल्प नंबरों पर अवश्य दें । इस मौके पर सचिव भगवती सोनी व
कांस्टेबल अजय सिंह , शुभम निषाद, रंजीत ,सौरभ शाक्य, आदि मौजूद रहीं
What's Your Reaction?