टरननगंज की पौने दो किलो मीटर लंबी सड़क के निर्माण का रास्ता हुआ साफ
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी/जालौन एक दशक से टूटी पड़ी कालपी के मुख्य बाजार टरनंनगंज की पौने दो किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण का रास्ता गुरुवार को साफ हो गया है टेंडर प्रक्रिया खुलने के बाद आगरा के आर एन. अग्रवाल की कंस्ट्रक्शन कंपनी को 31 प्रतिशत डाउन रेट पर निर्माण कार्य कराने का ठेका मिल गया है जल्द ही कंस्ट्रक्शन कंपनी काम शुरू कर देगी
विद्युत हो कि बाजार की टूटी सड़क का मुद्दा क्षेत्रीय विधायक विनोद चतुर्वेदी के द्वारा जोरदार तरीके से उठाया गया था प्रस्ताव की कॉपियां लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद तथा मुख्य सचिव से मुलाकात करके उपलब्ध कराई गई थी लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद से कई बार विधायक विनोद चतुर्वेदी ने मुलाकात करके कालपी बाजार की सड़क निर्माण का मामला उठाया था मेन बाजार की सड़क के निर्माण कराने के लिए बिभाग के काबीना मंत्री के आदेश पर मंत्रालय के द्वारा 4:75 करोड़ रुपए की धनराशि मंजूर कर दी गई थी इसके लिए पिछले महीने अधीक्षण अभियंता झांसी के द्वारा टेंडर निकाले गए थे विभागीय सूत्रों के मुताबिक सात कंस्ट्रक्शन कंपनियों के द्वारा ई टेंडरिंग में हिस्सा लिया था जिसमें आगरा के आर.एनृ अग्रवाल की कंपनी के द्वारा 30.6 9 प्रतिशत की कमी के टेंडर डाले गए थे अधीक्षण अभियंता बी.एन .सिंह के समक्ष झांसी कार्यालय में टेंडर ओपन किए गए जिसमें तुलनात्मक रेट के हिसाब से आर एन. अग्रवाल की कंपनी को कालपी बाजार की सड़क निर्माण का ठेका देने पर सहमत जताई गई है टेंडर प्रक्रिया के बाद एग्रीमेंट करने की तैयारी की जा रही है अधिशासी अभियंता महेंद्र सिंह, सहायक अभियंता बी.के. गौर तथा अवर अभियंता बृजेंद्र सिंह संखवार की देखरेख में बाजार की सड़क का निर्माण कार्य जल्द शुरू हो जाएगा व्यापारियों तथा क्षेत्रीय जनता ने सड़क निर्माण की दिशा में उठाए गए कदम पर इलाकाई विधायक विनोद चतुर्वेदी की सराहना की है फोटो मेन बाजार की टूटी पड़ी सड़क
What's Your Reaction?