237 ग्रामो में डिजिटल क्राफ्ट सर्वे में जुटे 136 कर्मचारी

अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी(जालौन) शासन के निर्देशों के अनुरूप कालपी तहसील के 237 राजस्व ग्रामों में डिजिटल क्राफ्ट सर्वे का कार्य तहसीलदार शेर बहादुर सिंह तथा नायब तहसीलदार की मौजूदगी में चलाया जा रहा है। ई पड़ताल का कार्य 25 सितंबर तक पूरा कर लिया जाएगा।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पूरे उत्तर प्रदेश में फसलों के अलग-अलग जिंस वार उत्पादन को सुनिश्चित करने के लिए शासन के द्वारा सभी स्थानों में फसलों का डिजिटल क्रॉफ्ट सर्वे चलाया जा रहा है। नायब तहसीलदार हरदीप सिंह ने बताया कि वर्तमान समय में खरीफ की फसल के जिंस के उत्पादन को लेकर गांव-गांव में अक्षांश एवं देशांतर दिशा के तहत सर्वे का कार्य राजस्व कर्मचारियों के द्वारा कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कदौरा ब्लाक में 42 तथा महेवा ब्लाक में 38 लेखपालों को संबंधित ग्रामों में तैनात किया गया है। इसके अलावा पंचायत सहायक तथा पंचायत रोजगार सहायक को भी ड्यूटी में लगाया गया। उन्होंने कहा कि तहसील के समस्त ग्रामों की खेती के एक लाख नौ हजार भू खण्ड का सर्वे का कार्य युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है। तहसीलदार शेर बहादुर सिंह, नायब तहसीलदार नीलमणि सिंह के द्वारा गांव-गांव में फसलों के ई पड़ताल का कार्य का निरीक्षण किया गया है। तहसीलदार शेर बहादुर सिंह ने सभी जिम्मेदार अधिकारी तथा कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि शासन की प्राथमिकताओं के तहत खरीफ फसल की ई पड़ताल निर्धारित समय अवधि के अंदर पूरा किया जाए। इसमें किसी भी प्रकार के हीलाहवाली को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
What's Your Reaction?






