रंजिशन मारपीट किये जाने का लगाया आरोप
कोंच(जालौन) कोतवाली के मुहल्ला गोखले नगर निवासिनी गायत्री पत्नी सूरज ने दिन मंगलवार को कोतवाली में एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि घटना दिनांक 17 अक्टूबर 2023 समय करीब 12 बजे दोपहर की है जब मै अपने मकान पर पहुंची थी तभी मेरे सामने रहने वाले गोलू सोनी पुत्र चंद्रशेखर ने मेरे साथ गाली गलौच करना शुरू कर दिया और मेरे मना करने पर गोलू गोलू की माँ व बहिन ने मेरे ऊपर गुममों से हमला करते हुए मारापीटा जिसमें से एक ईंटा मेरे पति सूरज की उंगली में लगा जिससे उन्हें काफी चोट आयी उक्त गोलू बोला कि दुबारा अगर यहां आयीं तो तुम्हारे पति सूरज को बीच चौराहे पर काट दूंगा गायत्री ने पुलिस से उक्त लोगों के खिलाडी कड़ीं कार्यबाही किये जाने की मांग की है जिस पर पुलिस मामले का संज्ञान लेते हुए जांच में जुट गई है।
What's Your Reaction?