पहलगाम घटना में शहीद हुए लोगों को विरोध मार्च निकालकर दी श्रद्धांजलि

Apr 28, 2025 - 18:14
 0  55
पहलगाम घटना में शहीद हुए लोगों को विरोध मार्च निकालकर दी श्रद्धांजलि

कोंच (जालौन) गल्ला व्यापारियों ने पहलगाम घटना को लेकर दिन सोमवार को गल्ला मंडी स्थित अपने प्रतिष्ठानों को बंद कर शहीद हुए निर्दोष लोगों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पाकिस्तानी आतंकवादियों के विरोध में मार्च निकालते हुए सरकार से मांग करते हुए कहा कि इस बर्बरता पूर्ण घटना की हम सभी व्यापारी निंदा करते हैं और पाकिस्तानी आतंकियों को उनके किये की कठोरतम सजा दिलाये जाने की मांग करते है यह विरोध मार्च गल्ला मंडी परिसर से प्रारम्भ होकर मुख्य मार्ग होते हुए मार्कण्डेश्वर तिराहा पहुंचा और वहां से पुनः वापिस होकर गल्ला मंडी परिसर में आकर समापन किया गया इस दौरान गल्ला व्यापार मंडल अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल मंत्री रोहन अग्रवाल संतोष निरंजन संपादक आजतक मीडिया,छोटू चौपड़ा चीनू मिश्रा छोटू तिवारी सुशील मास्टर अंशुल मिश्रा सतीश राठौर अशोक लोई वाले कन्नू लोहिया अजय बाबूजी दिलीप अग्रवाल अभिषेक लोहिया कल्लू लोई बाले पंचम नेता मंगल सिंह अवधेश पटेल बिक्रम सिंह वॉवी पटेल रूप सिंह पटेल भदारी,आशीष कुशवाहा सहित तमाम गल्ला व्यापारी मौजद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow