संचारी रोग जागरूकता कार्यक्रम के तहत निकाली गई रैली
कोंच(जालौन) विकास खण्ड के ग्राम पडरी व दिरावटी में संचारी रोग रोकथाम अभियान के तहत शासन के निर्देश पर आंगनबाडी केंद्रों पर दिन बुधवार को संचारी रोग पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत गर्भवती महिला एवं धात्री महिलाओं सहित छात्र छात्राओं ने संचारी रोग जागरूकता रैली निकाल कर सभी को जागरूक किया गया और इस रोग से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में भी जानकारी दी गई इस अवसर पर आंगनबाडी सीमा सचान ने बोलते हुए कहा कि संचारी रोगों से जागरूक होकर ही हम अपने आप को और अपने परिवार को बचा सकते हैं मौसम के बदलाव में कई प्रकार के संचारी रोग पनपने का खतरा बढ़ जाता है और इसकी जानकारी ना होने पर हम इसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से बीमार पड़ जाते हैं इसलिए इन रोगों के बारे में पहले से ही जागरूक रहकर इन रोगों से दूर रहा जाए उन्होंने आगे बोलते हुए सभी गर्भवती महिला एवं धात्री महिलाओं सहित छात्र छात्राओं से कहा कि अपने घर परिवार वालों को एवं मुहल्ले में भी इन रोगों के बारे में सभी को जागरूक करें जिससे इन रोगों से बचा जा सके इस अवसर पर एएनएम उमेश कुमारी आंगनबाड़ी कार्यकत्री सीमा सचान सहायिका गंगा देवी, आशा आरती अहिरवार, प्रधान अध्यापक उदय भानु निरंजन,सिक्षिका संध्या निरंजन, आंगनबाड़ी दिरावटी राजकुमारी , रंजना,उमा देवी,कर्मचारी मौजूद।
What's Your Reaction?