एनएसएस स्वंयसेवियों द्वारा मतदाता जन जागरूकता रैली निकालकर लोगों को किया जागरूक

Mar 19, 2024 - 17:18
 0  48
एनएसएस स्वंयसेवियों द्वारा मतदाता जन जागरूकता रैली निकालकर लोगों को किया जागरूक

कोंच(जालौन) नगर के समीपस्थ माँ हुल्का देवी मंदिर पर चल रहे एम पी डी सी महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के छठवे दिन प्रथम सत्र में स्वयंसेवकों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली कार्यक्रम अधिकारी डॉ. महेंद्र नाथ के निर्देशन में एक मतदाता जागरूकता रैली के जरिए डॉ. महेंद्र नाथ ने बताया कि रैली निकालने का मुख्य उद्देश्य लोकसभा सभा निर्वाचन 2024 को ध्यान में रखते हुए नगर वासियों को शत-प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक करना है उन्होंने बताया कि शासन की मंशा है ज्यादा से ज्यादा मताधिकार का प्रयोग करें जिससे एक अच्छी सरकार का गठन हो सके और जो लोगों के हित को ध्यान में रखकर काम करे रैली में स्वयंसेवक व स्वयं सेविकाओं ने कई बड़े मनमोहन नारे लगाए जैसे सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, आधी रोटी खाएंगे वोट डालने जाएंगे, आन बान और शान से सरकार बने मतदान से, एक वोट स्वर्ग के समान जिससे बनता देश महान, रैली नगर के उरई रोड होते हुए नगर कालोनी में भ्रमण कर पुनः हुल्का देवी मंदिर परिसर में आकर समापन किया गया वहींं द्वितीय सत्र में जल एवं पर्यावरण संरक्षण विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया गोष्ठी को संबोधित करते हुए एन एस एस प्रभारी डॉ अल्पना ने अपने संबोधन में बोलते हुए कहा कि जल संरक्षण एवं ग्लोबल वार्मिंग के निवारण हेतु अधिक से अधिक पौधारोपण पर बल दिया उन्होंने यह भी कहा कि वृक्ष मनुष्य के मित्र है पालिथीन के दुष्परिणामों के बारे में बताते हुए उसका उपयोग न करने की सलाह दी वहीं उन्होंने पेड़ों के कटान से होने वाले नुकसान के बारे में भी जानकारी दी इस अवसर पर नाजरीन, सौम्या बबेले, आयुष गुप्ता, सोनम व्यास, मेघा सोनी, समीक्षा झा, वंशिका, ज्योति कुशवाहा, निकेता, महक यादव, ज्योति, विशेष, निष्ठा, विकास पटेल, शिवांश श्रीवास्तव, अंकित, मोहम्मद रजा, भूपेंद्र,सहित छात्र छात्रएं मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow