शिक्षकों को विषय विशेषज्ञ से मिलेंगे नए आयाम- प्रधानाचार्या आभा तिवारी

कोंच (जालौन) नवीन गल्ला मंडी स्थित शैक्षणिक संस्था सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सरस्वती शिशु मंदिर/शिशु वाटिका परिसर मे दिन मंगलवार को विद्या भारती योजना के अनुसार आचार्य विषयश: प्रशिक्षण वर्ग सम्पन्न हुआ जिसमे विद्यालय के पूर्ब प्रवक्ता एबं जनता इंटर कॉलेज खर्रा के सहायक अध्यापक ब्रजेन्द्र यादव एबं सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य एन. डी जोशी ने शिक्षकों को नयी शिक्षा नीति, अंग्रेजी विषय पर बोलचाल, कक्षा कक्ष मे अपने विषय को रखना आदि की जानकारी दी
विद्यालय की प्रधानाचार्या आभा तिवारी ने बताया की विद्या भारती कानपुर प्रान्त की योजना के अनुसार एक सप्ताह लगातार विषय विशेषज्ञ के साथ चर्चा परिचर्चा होंगी जिसमे विद्यालय के शिक्षकों को नए नए आयाम सीखने को मिलेंगे एबं उनके अध्यापन कार्य मे निखार आएगा
इस अबसर पर विद्यालय के शिक्षक पंकज बाजपेई सरोज खरे सरला मिश्रा शैलेन्द्र सिंह विवेक तिवारी प्रभा गुप्ता राजीव राठौर शिवानी सिंह आकांक्षा सिंह रौली मिश्रा मनीष अग्रवाल शुर्ति गुप्ता वंदना अवस्थी रवि कुमार दिव्या मिश्रा विनीत खरे मृदुल दुबे सतीश पाण्डेय आनंद भारद्वाज सुनील पाठक धीरेन्द्र सिंह मनोज दुबे अशोक शर्मा रामकुमार अरविन्द अंजना आकांक्षा सरिता साधना योगेश अंकित पटेल चंदा कुशवाहा दीक्षा शुभम अग्रवाल सहित विद्यालय परिवार मौजूद रहा।
What's Your Reaction?






