जिले की नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतो को मिला पंद्रहबे बित्त का साढ़े 18 करोड़
उरई (जालौन) जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कल देर शाम 15वें वित्त की कार्ययोजना के अनुमोदनार्थ जिला समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में नगर पालिका परिषद व नगर पंचायतों के अध्यक्ष की मौजूदगी में 18.50 करोड़ के कार्यों की सैद्धांतिक स्वीकृति दी गई। जनपद के कुल 11 नगर निकायों को 15वें वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि से सीसी सड़क, इंटरलॉकिंग, जलनिकासी, पेयजल व सफाई स्वच्छता आदि से संबंधित कार्यों के लिए 18.50 करोड़ रुपये सशर्त स्वीकृत किए गए हैं। गांवों में इन सेवाओं को सुनिश्चित करने और इस प्रकार की सहायता से ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक स्वास्थ्य तथा जीवन की गुणवत्ता पर अत्यधिक सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने निर्देशित किया कि नगर निकायों में जो कार्य कराए जाएंगे उन्हें ससमय पूर्ण कराए जाएं, ठेकेदार द्वारा निर्धारित समय पर कार्य पूर्ण न करने पर संबंधित ठेकेदारों पर दंडात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने संबंधित विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि जो कार्य स्वीकृत हुए उन्हें पारदर्शी ढंग से टेंडर प्रक्रिया नवंबर तक पूर्ण करते हुए जनवरी 2024 तक समस्त कार्यों को पूर्ण करायें, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि नगरी क्षेत्र में बेहतर नागरिकों को सुविधा मुहैया कराकर नगरी निकायों को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम होगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी भीमजी उपाध्याय, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव, नगर पालिका परिषद व नगर पंचायतों के अध्यक्ष आदि सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?