पूर्व क्रिकेटर इजराइल खान ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा की ज्वाइन
जिला संवाददाता के 0 के श्रीवास्तव
उरई,जालौन। लोक सभा चुनाव पास आते ही भाजपा में कि सदस्यता ग्रहण करने वालों की संख्या में इजाफा हो गया है। इसी श्रेणी में क्रिकेटर इजराइल खान ने केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप वर्मा के समक्ष भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है। इजराइल युवाओं में खासे लोकप्रिय है और अंडर-19 में बुन्देलखण्ड की टीम से नेशनल्स खेल चुके है । इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष उर्वीजा दीक्षित के नेतृत्व में इजराइल ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण करते हुए कहा कि यह मोदी-योगी का युग है और देश विकास की तरह बढ़ रहा है , हम सभी ने देश के यशश्वी प्रधानमन्त्री से प्रेरित होकर भाजपा ज्वॉइन करी है। एक सवाल के जवाब में इजराइल खान ने कहा कि भाजपा सरकार ने कभी अल्पसंख्यकों के साथ कोई भेद भाव नही किया और हर योजना का लाभ अल्पसंख्यकों को दिया है । उन्होंने यह भी कहा कि मध्य पूर्वी देशों के साथ भारत के संबंधों में सुधार इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है। इस मौके पर केन्द्रीय राज्य मंत्री भानू प्रताप वर्मा और जिला अध्यक्ष उर्वीजा दीक्षित की मौजूदगी में अल्पसंख्यक समाज के नेता इजराइल खान के साथ शब्बीर मंसूरी, ईमामी मंसूरी, नौशाद मंसूरी, वहीद, फिरोज, सलमान खान, इसरार, मुफीक, तौफीक, अनवर, भूरे, अजीत मंसूरी, आरिफ, शरीफ, अलताफ व सैकड़ों अल्पसंख्यांक समाज के लोग उपस्थित रहे।
इनसेट
निर्मल तिवारी की रही अहम भूमिका
विद्यार्थी परिषद के पूर्व प्रांत सह मंत्री निर्मल तिवारी समाज के कई वर्गों में अपनी एक अलग तरह की पकड़ रखते है l भारतीय जनता पार्टी में वापसी करने के बाद जिसका लाभ वर्तमान भाजपा जालौन को मिल रहा है चाहे वह अल्पसंख्यक समाज हो या दलित समाज या किसी अन्य पार्टी का कैडर वोट हो निर्मल तिवारी जोड़-तोड़ में माहिर है और उनके प्रोत्साहन पर ही इजरायल खान कपासी और उनके समर्थकों ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा है
What's Your Reaction?