धनुताल के मैदान में कल कटेंगे दशग्रीव के शीश मेघनाद भी होगा धराशाई

कोंच(जालौन) कोंच रामलीला के 171वें महोत्सव में 24 अक्टूबर दिन मंगलवार को धनुताल स्थित दशहरा मैदान में दशग्रीव के शीश कटेंगे और इंद्रजीत मेघनाद भी धराशाई होगा हजारों की भीड़ के बीच होने वाले इस दशहरा मेला की तैयारियां अंतिम चरण में हैं मैदान तैयार किया जा रहा है और रामलीला के सीनरी विभाग द्वारा लंका सजाई जा रही है
देश की मैदानी रामलीलाओं में सर्वश्रेष्ठ कोंच रामलीला का तीसरा और अंतिम मैदानी आयाम दशहरा मेला की तैयारियां अंतिम चरण में हैं राम-रावण और लक्ष्मण-मेघनाद के बीच होने वाले युद्ध के लिए धनुताल स्थित दशहरा ग्राउंड तैयार है डील विभाग की देखरेख में तैयार हो रहे रावण मेघनाद के पुतलों को बनाने में दिन रात जुटे कारीगर फाइनल टच देने में लगे हैं वहीं नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता खुद रामलीला समिति के लोगों के साथ लगातार मेला ग्राउंड का निरीक्षण करने में लगे हैं ताकि कहीं कोई कमी न रह जाए।
What's Your Reaction?






