सर्वर ना आने से नहीं बन पा रहे रेल टिकट, यात्री परेशान

Jun 7, 2024 - 19:08
 0  92
सर्वर ना आने से नहीं बन पा रहे रेल टिकट, यात्री परेशान

कोंच (जालौन) - रेलवे स्टेशन पर बीते 15 दिनों से यात्री अपना टिकट नही बनबा पा रहे है टिकट न बनने का कारण स्टेशन पर शर्बर का नही आना बताया गया है कोंच रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को टिकट बनबाने की सुविधा है इसके लिए बाकायदा कम्प्यूटर इंटरनेट की ब्यबस्था की गई है लेकिन पिछले 15 दिन से स्टेशन पर यात्रियों को टिकट नही मिल पा रहा है क्यों कि स्टेशन का कम्प्यूटर शर्बर न आने के कारण चल नही पा रहा है यात्री प्रतिदिन टिकट बनबाने के लिए वहां पहुँचते है लेकिन बाद में उन्हें निराश होकर लौटना पड़ रहा है तत्काल टिकट चाहने बालो को तो और भी परेशानी हो रही है क्यों कि लोकवाणी केंद्रों पर तत्काल टिकट बनाने के लिए केंद्रों के प्रभारी मना कर रहे है स्टेशन पर टिकट एवं आरक्षण न मिलने से परेशान यात्रियों को उरई स्टेशन तक भागना पड़ रहा है जिस कारण उरई स्टेशन तक आने जाने में समय भी गवाना पड़ रहा है स्टेशन अधीक्षक आर के तिवारी ने बताया कि शर्बर न आने की शिकायत उच्चाधिकारियों से कर दी है प्रतिदिन लोग टिकट बनबाने के लिए आ रहे है लेकिन टिकट नही बन पाने के कारण वह लौट रहे है जैसे ही शर्बर में आ रही तकनीकी समस्या दूर होती है टिकट बनना शुरू हो जायेगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow