नवांगतुक उपजिलाधिकारी ने पदभार ग्रहण कर गिनाई प्राथमिकताएं
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी(जालौन)। जनपद स्तर में हुए फेरबदल के तहत कालपी उपजिलाधिकारी के.के सिंह का स्थानांतरण जालौन तहसील के न्यायिक उपजिलाधिकारी के पद पर हो गया है। उनके स्थान पर नवांगतुक उपजिलाधिकारी हेमंत पटेल ने रात में ही पदभार ग्रहण करके प्रशासनिक कार्य को शुरू कर दिया है। शुक्रवार की सुबह नवांगतुक उपजिलाधिकारी हेमंत पटेल ने कर्मचारियों से मुलाकात की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये। एसडीएम ने बताया कि शासन की योजनाओं को गतिशीलता से क्रियान्वित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जन समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण किया जाएगा। वर्ष 2020 बैच के पीसीएस ऑफीसर हेमंत पटेल ने अपनी ट्रेनिंग को पूरा करके वर्ष 2021 से प्रशासनिक कार्य शुरू किया था। जनपद बांदा के मूल निवासी पीसीएस हेमंत पटेल जनपद जालौन में पहली पोस्टिंग हुई है। इससे पहले उपजिलाधिकारी न्यायिक के पद पर 4 महीने का कार्यकाल हेमंत पटेल कुशलतापूर्वक निर्वाह कर चुके हैं।
स्थानांतरित उपजिलाधिकारी के.के सिंह दो बार कालपी में एसडीएम के पद पर अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह कर चुके हैं। उपजिलाधिकारी के.के सिंह कालपी से कार्ई मुक्त होकर के उपजिलाधिकारी न्यायीक जालौन का पद संभाल लिया है।
फोटो - नवांतक उप जिलाधिकारी हेमंत पटेल के साथ एसडीएम न्यायिक विश्वेश्वर सिंह
What's Your Reaction?