दबंगों ने पुलिस के दम पर बोदी दूसरे की आराजी

Nov 14, 2024 - 17:02
 0  103
दबंगों ने पुलिस के दम पर बोदी दूसरे की आराजी

कोंच (जालौन) तहसील क्षेत्र के ग्राम भेपता हाल निवास इमिलिया परगना उरई निवासिनी मांडवी पुत्री बलराम पत्नी संतोष कुमार ने दिन गुरुवार को उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मैने मौजा भेपता में आराजी नम्बर 60 व 237 क्रय की थी जिस पर ग्राम के ही निवासी ममता पत्नी स्व अवध बिहारी व उसका बहनोई सुल्तान पुत्र मथुरा प्रसाद निवासी ग्राम कुंअरपुरा जबरन कब्जा किये हुए हैं जबकि कब्जा हेतु अदालतों से मेरे पक्ष में निर्णय हो चुका है और अभिलेखों में मेरा नाम अंकित है उक्त द्वारा मेरे खेत पर जाने पर मुझे जान से मारने की धमकी दी जाती है मांडवी ने एस डी एम से उक्त आराजी पर कब्जा दिलाते हुए उक्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow