बैंकर्स उद्यमियों को प्राथमिकता पर ऋण स्वीकृत कर करें लोगो को लाभांवित -जिलाधिकारी
ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन
उरई जालौन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में व्यापार बन्धु, उधोग बन्धु व श्रम बन्धु की कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई। इस अवसर पर व्यापार बन्धुओं द्वारा उठायी जाने वाली समस्याओं से अवगत होने के बाद उसके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। व्यापार बन्धु की बैठक में उन्होंने सब्जी मंडी को स्थापित करने हेतु अधिशासी अधिकारी व नगर मजिस्ट्रेट एवं सचिव मंडी परिषद के साथ समिति गठित कर उचित स्थान चिन्हित कर निस्तारण करें। उन्होंने विद्युत विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि कोंच नगर में रानी लक्ष्मीबाई प्रतिमा के पास जर्जर विद्युत पोल को माह नवम्बर तक बदलना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि व्यापार बंधुओं व उद्योग बंधुओं की समस्याओं का प्राथमिकता पर निस्तारण किया जाए, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बैंकों में विभिन्न विभागों के लंबित ऋण आवेदन को शीघ्र स्थानांतरण के कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लंबित प्रकरणों के निस्तारण में किसी प्रकार की लापरवाही बरती जाती है तो संबंधित बैंक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि शासकीय योजनाओं में जिन शाखाओं में बहुत ज्यादा ऋण प्रकरण लंबित है उन शाखाओं के प्रबंधकों को कारण बताओं नोटिस दिया जाए और अच्छा काम करने वालों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाए। उन्होंने कहा कि बैंकर्स उद्यमियों को प्राथमिकता पर ऋण स्वीकृत कर लाभान्वित करे। अनावश्यक उद्यमियों को परेशान करने वाले बैंकर्स अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी।
इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग प्रभात यादव, उपयुक्त सदस्य सचिव, क्षेत्राधिकारी उरई गिरजा शंकर पाण्डेय, आदि संबंधित अधिकारी सहित उद्योग बंधु व व्यापार बंधु मौजूद रहे।
What's Your Reaction?