परिवार परामर्श टीम के सहयोग से 11 परिवारों के समझौते करा कर बिखरने से बचाया गया ।

Oct 30, 2023 - 19:00
 0  139
परिवार परामर्श टीम के सहयोग से 11 परिवारों के समझौते करा कर बिखरने से बचाया गया ।

 ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन

 उरई जालौन महिला परिवार परामर्श केन्द्र द्वारा द्वारा वैचारिक मतभेद की वजह से टूटने वाले परिवार के विवादों को निरन्तर सुना जा रहा है इन विवादों में महिला पुलिस अधिकारी व अन्य नामित सदस्यों द्वारा पति/पत्नी एवं अन्य परिजनो के मध्य उपजे विवाद मे उनकी काउंसलिगं कर समझा बुझा कर बिखरने से बचाया गया ।  

1. श्रीमती प्रियंका पत्नी राघवेन्द्र निवासी ग्राम परैछा थाना एट जनपद जालौन का (पति-पत्नी विवाद) समझौता कराया गया ।

2. श्रीमती स्वाती पत्नी हरीशंकर निवासी कस्बा व थाना नदीगांव जनपद जालौन का (पति-पत्नी विवाद) समझौता कराया गया।

3. श्रीमती चन्दा पत्नी राजू उर्फ निजामुद्दीन नि0 मु0 फकीरन टोला लहरियापुरवा थाना उरई जनपद जालौन का (पति-पत्नी विवाद) समझौता कराया गया ।

4. श्रीमती पुष्पा देवी पत्नी भगवान सिंह निवासी कस्बा व थाना रामपुरा जनपद जालौन का (पति-पत्नी विवाद) समझौता कराया गया ।

5. श्रीमती रानी पत्नी मुकेश कुमार निवासी ग्राम कुशगांव अहिरान थाना बकेवर जनपद इटावा का (पति-पत्नी विवाद) समझौता कराया गया।

6. श्रीमती प्रीती पत्नी शीलू नि0 ग्राम चादौक थाना मिहोना जनपद भिण्ड म0प्र0 का (पति-पत्नी विवाद) समझौता कराया गया ।

7. श्रीमती अनीता पाल पत्नी सन्जू उर्फ जय हिन्द नि0 ग्राम खरूसा थाना एट जनपद जालौन का (पति-पत्नी विवाद) समझौता कराया गया।

8. श्रीमती सुमन पत्नी अमित नि0 कस्बा व थाना एट जनपद जालौन का (पति-पत्नी विवाद) समझौता कराया गया ।

9. श्रीमती ज्योती देवी पत्नी मानवेन्द्र निवासी ग्राम भदेवरा थाना कोंच जनपद जालौन का (पति-पत्नी विवाद) समझौता कराया गया ।

10. श्रीमती किरन पत्नी दुर्गा शरण निवासी ग्राम धमसेनी थाना आटा जनपद जालौन का (पति-पत्नी विवाद) समझौता कराया गया।

11. श्रीमती आरती पत्नी दीपक नि0 डूडा कालोनी थाना उरई जनपद जालौन का (पति-पत्नी विवाद) समझौता कराया गया ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow