केंद्रीय राज्य मंत्री भानु प्रताप वर्मा ने यातायात माह का किया शुभारंभ
उरई शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए लगाई गई 66 लाख की ट्रैफिक लाइट और सीसीटीवी
अमित गुप्ता
संवाददाता
उरई । बुधवार से यातायात माह की शुरुआत हो गई है। केंद्रीय राज्य मंत्री भानु प्रताप वर्मा ने यातायात माह वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही 17 बाइक चालकों को मुफ्त हेलमेट प्रदान किये। वहीं इस मौके पर केंद्रीय राज्यमंत्री ने 66 लाख की धनराशि से उरई को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए ट्रैफिक लाइट और सीसीटीवी कैमरे दिए हैं। जिससे लोग यातायात का पालन सही तरीके से कर सकें।
उरई कोतवाली में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री भानु प्रताप वर्मा मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुये। इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी। साथ ही कहा कि कोई भी व्यक्ति यातायात नियमों का उल्लंघन न करें। नियमों के पालन से ही जीवन सुरक्षित रहता है।
इसलिए हमेशा यातायात का पालन करना चाहिये। इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री ने अपने साथ हुई घटना के बारे में भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने सांसद रहते यातायात नियमों का उल्लंघन किया तो ट्रैफिक पुलिस द्वारा उन्हें इसके बारे में अवगत कराया गया।
जिसके बाद से ही वह यातायात नियमों का पालन कर रहे हैं। इस अवसर पर उन्होंने उरई शहर को बड़ी सौगात दी है। शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए उरई के तीन मुख्य चौराहे जिसमें भगत सिंह चौराहा, अंबेडकर चौराहा, जिला परिषद पर ट्रैफिक लाइट और सीसीटीवी कैमरे दिए हैं। जिससे लोगों से यातायात नियमों के बारे में सही से पालन कराया जा सके।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर घनश्याम अनुरागी, उरई विधायक गौरी शंकर वर्मा, माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन, कालपी के सपा विधायक विनोद चतुर्वेदी तथा जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने भी लोगों को यातायात नियमों के बारे में जानकारियां दी।
What's Your Reaction?