हदरुख चौकी इंचार्ज ने 315 बोर अवैध तमंचा सहित एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, एक अभियुक्त भागने में कामयाब
ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन
उरई जालौन पुलिस अधीक्षक डॉ ईराज राजा जालौन के आदेश के अनुपालन में एवं क्षेत्राधिकार जालौन रविंद्र गौतम से कुशल मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी निरीक्षक कमलेश प्रजापति के कुशल नेतृत्व में बाहन चैकिंग, सदिंग्ध व्यक्ति वाहन चोर चेकिंग, वांछित अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान के तहत हदरूख चौकी इंचार्ज सत्यदेव सिंह को एक बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी जब उन्होंने किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए जा रहे अभियुक्त.पुष्पेन्द्र यादव उर्फ अर्जुन पुत्र बलबीर यादव निवासी ग्राम भवानी ,मौदहा जनपद हमीरपुर, दूसरा अभियुक्त मोके का फायदा उठाकर भाग निकला गिरफ्तार अभि0 पुष्पेन्द्र यादव उर्फ अर्जुन उपरोक्त के पास से दो अदद देशी तमंचे 315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया अभियुक्त पुष्पेन्द्र यादव उर्फ अर्जुन उपरोक्त एवं भागे हुए अभियुक्त के विरुद्ध थाना कुठौन्द पर मु0अ0सं0 252/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम- सत्यदेव चौकी प्रभारी हदरुख
कॉ 0 आशीष आनन्द,
कॉ 0 मो0 समीर आदि ने गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई
What's Your Reaction?