डिजिटल क्रांफ्ट सर्वे की पड़ताल का कार्य 176 ग्रामों में पूरा

Nov 2, 2023 - 19:20
 0  85
डिजिटल क्रांफ्ट सर्वे की पड़ताल का कार्य 176 ग्रामों में पूरा

अमित गुप्ता

संवाददाता

कालपी/जालौन उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद के निर्देशन के अनुरूप राजस्व कर्मचारियों के द्वारा चलाए जा रहे डिजिटल क्रॉफ्ट सर्वे की पड़ताल का कार्य 136 ग्रामों में पूरा कर के जनपद में प्रथम स्थान हासिल होने का गौरव हासिल हुआ है। तहसीलदार शेर बहादुर सिंह के मुताबिक जल्द ही क्राप्ट सर्वे का आनलाइन काम पूरा कर लिया जायेगा।

 कालपी तहसील के तहसीलदार शेर बहादुर सिंह ने बताया कि जनपद जालौन की कालपी तहसील में ई पड़ताल का कार्य उप जिलाधिकारी हेमंत पटेल तथा मेरी माटीरिंग के मुताबिक चलाया जा रहा है। प्रतिदिन अधिकारियों के द्वारा कार्य की मॉनिटरिंग भी करते हैं सरवेयर के तौर पर क्षेत्रीय लेखपालों के द्वारा गांव गांव की खेतों की फसल का जिंसवार सर्वे किया गया है। नायब तहसीलदार हरदीप सिंह तथा नीलमणि सिंह के द्वारा सत्यापन का कार्य किया जा रहा है। जब के कानूनगो सुपरवाइजर की जिम्मेदारी सौंप गई है ।उन्होंने बताया कि खेतों की पकी फसलों ज्वार, बाजरा तथा तिली आदि की पड़ताल कार्य कदौरा विकास खंड के 66 तथा महेवा विकास खंड के 70 गांवों में पूरा हो चुका है। राजस्व विभाग के कार्यों की जानकारी देते हुए नायब तहसीलदार ने अवगत कराया की रियल टाइम खतौनी को तैयार करने का कार्य कालपी तहसील के सभी 242 ग्रामों में चलाया जा रहा है एक ग्राम पाली चकबंदी प्रक्रिया में है उन्होंने बताया कि 132 ग्रामों की रियल टाइम खतौनी का कार्य प्रथम चरण में पूरा हो चुका है शेष बचे ग्रामों में रियल टाइम खतौनी का काम गतिशीलता से चलाया जा रहा है। राजस्व विभाग के कार्यो को गतिशीलता से निपटाने के लिए तहसीलदार शेर बहादुर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित मीटिंग में बिभागीय कार्यो की समीक्षा की गई।

 फोटो- नायब तहसीलदार तथा बिभागीय कर्मचारियों के साथ तहसीलदार शेर बहादुर सिंह

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow