उप जिलाधिकारी हेमंत पटेल ने तीन लेखपालों के कार्य क्षेत्रों में किया बदलाव
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी(जालौन) स्थानीय तहसील के राजस्व विभाग के कार्यों को गतिशीलता से निपटने के लिए तीन अलग-अलग महत्वपूर्ण ग्रामों के लेखपालों के कार्यक्षेत्रो का बदलाव उपजिलाधिकारी हेमंत पटेल के द्वारा किया गया है।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए तहसीलदार शेर बहादुर सिंह ने बताया कि अवकाश से वापिस लौटे वरिष्ठ लेखपाल जयवीर सिंह को कदौरा कस्बे का लेखपाल बनाया गया है। मालूम हो कि जयवीर सिंह इससे पहले कालपी सदर के लेखपाल के पद की जिम्मेदारी कुशलतापूर्वक निर्वाह कर चुके हैं। जबकि इकौना गांव के लेखपाल अरविंद पांडेय को महत्वपूर्ण ग्राम आटा की जिम्मेदारी सौंप गई है। इसी तरह आटा के लेखपाल राघवेंद्र निरंजन को इकौना गांव की जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने बताया कि 27 अक्टूबर को स्थानान्तरण आदेश जारी हो चुके हैं, सभी स्थानांतरित लेखपालों को अपने-अपने क्षेत्र में पद संभालने के लिए निर्देशित किया गया है। उपजिलाधिकारी हेमंत पटेल ने सभी लेखपालों तथा विभागीय कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि राजस्व विभाग की योजनाओं को गतिशीलता से निपटायें तथा जनसमस्याओं का समाधान कराये।
What's Your Reaction?