कालपी में 4 नवंबर को निशुल्क नेत्र शिविर कैंप का आयोजन ।

Nov 2, 2023 - 20:01
 0  139
कालपी में 4 नवंबर को निशुल्क नेत्र शिविर कैंप का आयोजन ।

अमित गुप्ता

संवाददाता

कालपी/ जालौन कालपी वार्ड नं 22 के रामगंज कालपी के वर्तमान सभासद राजू भाई के प्रयास से नगर कालपी में उनके निज निवास पर 4 नवंबर दिन शनिवार को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे शिविर में आसपास के दर्जनों मरीजों ने आंख से संबंधित आंख का लाल होना, आंख से पानी गिरना, आंखों से कम दिखाई देना, काला पानी, रेटीना नासूर, मोतियाबिंद, काला मोतियाबिंद आदि सभी रोग चश्मा की जांच भी कराई जाएंगी । शिविर का आयोजन डॉक्टर जवाहर लाल रोहरगी स्मारक नेत्र चिकित्सालय कानपुर के तत्वाधान में बादशाह चस्मे वाले उरई की ओर से कराया जा रहा है। नेत्र शिविर का कार्यक्रम कानपूर के मशहूर डॉक्टर प्रोफेसर मोहम्मद बादशाह खान की देखरेख में सम्पन्न होगा । इस मौके पर उपस्थित लोगों में सपा विधायक विनोद चतुर्वेदी ,अमित कुमार यादव वरिष्ठ पत्रकार, आशु चतुर्वेदी विधयक प्रतिनिधि,नसीम खान, इकबाल खान, रूप सिंह चंदेल, अदनान शेख, आशु आरिफ, नमीर समीर, असलम चच्चा, जमील, जावेद मुंशी, समीम मास्टर, हाजी जमील, छुट्टन, सत्तार राइन, मुन्ना खां, असलम पाट्टू, महफूज खां, सहित दर्जनो लोग मौजुद रहे ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow