महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से दी जानकारी

Nov 2, 2023 - 19:58
 0  82
महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से दी जानकारी

अमित गुप्ता

संवाददाता

उरई, जालौन। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय के निर्देश पर जिला प्रोवेशन अधिकारी डॉ अमरेंद्र कुमार पौत्स्यायन के नेतृत्व में महिला कल्याण विभाग द्वारा गुरुवार कों मिशन शक्ति फेज 4 के तहत जन जागरूकता कार्यक्रम जनता विद्या मंदिर इंटर कॉलेज उरई में आयोजित की गई। जिला मिशन कोऑर्डिनेटर ने महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित मिशन वात्सल्य योजना के तहत तथा महिलाओं व बालिकाओं के लिए महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई ।वही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत बेटियों को जागरुक करते हुए समाज में होने वाले बाल विवाह को रोकने के लिए शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में जहां महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित बेटियों के उत्थान के लिए मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की पात्रता से जहां बेटियों को अवगत कराया गया वहीं दूसरी ओर समाज में घरेलू हिंसा तथा हिंसा से प्रभावित महिलाओं के लिए प्रदेश सरकार द्वारा संचालित 181 महिला हेल्पलाइन तथा वन स्टॉप सेंटर के बारे में विस्तार से जानकारी वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रबंधक अंजना द्वारा दी गई ।अंजना ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि अब बेटियों और महिलाओं को डरने की आवश्यकता नहीं है उनके लिए प्रदेश सरकार की 181 महिला हेल्पलाइन तथा 1098 चाइल्डलाइन ऐसा सुरक्षा कवच है 

    कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला मिशन कोऑर्डिनेटर अलकमा अख्तर ने बताया कि आपको हर कदम पर सरकार सुविधा देने के लिए खडी है चाहे वह प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना हो, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना हो ,मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना हो चाहे पति की मृत्युपरांत निराश्रित महिला पेंशन योजना हो जिसकी जानकारी के बाद आप घर परिवार व समाज के पीड़ित महिलाओं व बालिकाओं को सरकार की इस योजना से आच्छादित करवा करके समाज को व परिवार को आर्थिक उन्नति की ओर अग्रसर कर सकते हैं। वहीं बाल संरक्षण सेवाओं से रचना ,नीतू तथा विद्यालय परिवार के समस्त सदस्यों ने प्रतिभा किया ।अंत में बालिकाओं को कन्या भ्रूण हत्या रोकने तथा बाल विवाह को न होने देने के लिए शपथ दिलाई गई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow