ट्रैक्टर - ट्रॉली में लदा सरिया दे रहा दुर्घटनाओं को दावत

Nov 4, 2023 - 19:02
 0  82
ट्रैक्टर - ट्रॉली में लदा सरिया दे रहा दुर्घटनाओं को दावत

संवाददाता

अमित गुप्ता

रामपुरा जालौन

रामपुरा (जालौन) ;- कस्बे में ट्रैक्टर - ट्रॉली में सरिया लदा होने से दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है अगर आप सरिया , बांस व अन्य सामाग्री लदे वाहनों के पीछे चल रहे है तो आपको सावधान होकर चलने की जरुरत है कस्बे व ग्रामीण इलाकों में वाहनों से बाहर निकलते सरिया , बांस व अन्य सामाग्री से आपकी जान को खतरा हो सकता है। कस्बे में सड़कों पर यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए ऐसे वाहनों को देखा जा सकता है। इस कारण लोगों को दुर्घटनाओं के साथ साथ जान का भी खतरा रहता है। इससे सबसे अधिक खतरा मोटरसाइकिल चालकों को रहता है। न तो यह सरिया किसी लाल कपड़े से ढका होता है और न ही पीछे चल रहे वाहनों को ऐसे कोई संकेतक लगे होते है कि जिससे वाहन चालकों को संकेत किया जा सके। वाहन चालकों के अचानक ब्रेक लगा देने से कई बार बड़े हादसे घटित हो जाते है। जबकि कस्बे में भीड़भाड़ वाले इलाकों में वाहन रोजाना गुजर रहे है तो वहीं इस ओर देखने से जिम्मेदार आँख बन्द किये हुए है। कस्बे में लोहा विक्रेताओं की दुकानें संचालित हो रही है जिससे दुर्घटनाओं को दावत देने वाले ट्रैक्टर - ट्रॉली में सरिया बिना संचेत के लाद दिया जाता है जबकि ट्रैक्टर - ट्रॉली में आगे व पीछे की ओर सरिया 10 से 15 फीट बाहर की ओर निकला रहता है। कस्बे से निकलने वाले ऐसे लोडेड वाहन पर कोई कार्यवाही नही हुई और न ही ऐसे ट्रैक्टरों पर किसी भी प्रकार की कोई रोक लगाई जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow