शादी कराने का झांसा एवं धोखाधड़ी कर हड़प ली अर्द्धविक्षिप्त की जमीन
० एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीओ को सौपी जांच
संवाददाता
अमित गुप्ता
उरई(जालौन) शादी कराने का झांसा देकर एक व्यक्ति की जमीन धोखाधड़ी कर अपने नाम करा ली। जब इसका खुलासा हुआ तो परिजनों में हड़कंप मच गया। वह तत्काल पीड़ित के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और पुलिस अधीक्षक ईरज राजा को पूरी बात बताकर न्याय की गुहार लगाई। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच सीओ सिटी गिरिजाशंकर त्रिपाठी को सौंपी है। शहर थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बड़ागांव निवासी भगवती श्रीवास पुत्र बाबूलाल ने पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायतीपत्र में बताया कि उनका सगा भाई रामऔतार अर्द्धविक्षिप्त और उसकी शादी नहीं हुई है। उसकी बड़ागांव मौजा में खाता संख्या 00270, खसरा नंबर 361 में 0.5785 हेक्टेयर जमीन है। उसके सगे भाई की मानसिक स्थिति का फायदा उठाकर कुछ भूमाफिया लोग ने रामऔतार को बरगलाकर शादी का झांसा देकर बड़ागांव से उरई ले गए और वहां उसकी शादी अर्चना अहिरवार से कराने की बात कहकर उसकी जमीन अर्चना अहिरवार पुत्री रामसेवक के नाम करवा दी। इस धोखाधड़ी में अर्चना की मां मुन्नी, बहन रोशनी सभी निवासीगण गोपालगंज उरई और बड़ागांव निवासी नारायणदास पाल, उनका बेटा अमित पाल व बघौरा निवासी जीतू उर्फ टुनटुन पाल ने रजिस्ट्री ऑफिस में दस्तावेज तैयार कर धोखे से अंगूठा लगवाकर बिना कोई विक्रय राशि दिये आठ लाख रुपये प्राप्त दिखाकर फर्जी बैनामा करा लिया। बैनामा राशि में एक्सिस बैंक की दो दो लाख की चार चेकें दर्शाई गई है। जबकि इस तरह की कोई राशि रामऔतार को चेक के माध्यम से नहीं मिली है। पीड़ित के परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई कि भूमाफिया किस्म के लोगों ने धोखाधड़ी कर जमीन का बैनामा कर लिया है। जिसकी जांच कराकर दोषियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए। पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी सदर को मामले की गंभीरता से जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
What's Your Reaction?