मां की रोटी' कैंटीन का उद्घाटन, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में पहल

May 8, 2025 - 06:18
 0  157
मां की रोटी' कैंटीन का उद्घाटन, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में पहल

 केके श्रीवास्तव बुंदेलखंड ब्यूरो जालौन 

उरई,जालौन, जनपद जालौन में महिलाओं को रोजगार से जोड़ने और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए मंगलवार को "मां की रोटी" कैंटीन का उद्घाटन चुर्खी चौराहा स्थित आरटीओ कार्यालय के पास किया गया। कार्यक्रम का आयोजन मां फाउंडेशन व मातृ सुधा, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र कुमार श्रीवास ने कैंटीन का शुभारंभ किया। इस दौरान समूह अध्यक्ष राजेश्वरी (अकबरपुर, इटावा) व उनके महिला समूह ने सामूहिक रूप से उद्घाटन सम्पन्न कराया।

इस अवसर पर कोषाध्यक्ष सुमन, सचिव किरण देवी, सर्वेश कुमारी सहित महिला समूह की सक्रिय भूमिका रही। कार्यक्रम में मातृ सुधा के तकनीकी सलाहकार सरदार अरविंद सिंह व राज्य प्रभारी प्रवीण कुमार दिल्ली से विशेष रूप से पहुंचे।

सहयोगकर्ताओं में बुंदेलखंड दलित अधिकार मंच के कन्वीनर कुलदीप कुमार बौद्ध, विमल (कानपुर), बदन सिंह, दीक्षा, अनुष्का, अंजू, आलोक कुमार, नवनीत आदि उपस्थित रहे।

स्वाद और सेवा का संगम

'मां की रोटी' कैंटीन में नाश्ते, दोपहर व रात्रि के भोजन के साथ चाय, पकौड़ी, कचौड़ी, दही, मट्ठा, दूध जैसी सेवाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। साथ ही टिफिन की सप्लाई भी की जाएगी।

प्रशिक्षण से होगा सशक्तिकरण

कैंटीन से जुड़ी महिलाओं को समय-समय पर प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे वे स्वादिष्ट व पौष्टिक व्यंजन बनाकर समाज में अपनी अलग पहचान बना सकें। यह जनपद जालौन में अपनी तरह की पहली पहल है, जिसे भविष्य में और विस्तारित किया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow