अनियंत्रित होकर एंबुलेंस खड्डे में गई एक की मौत

Jun 17, 2023 - 18:17
 0  130
अनियंत्रित होकर एंबुलेंस खड्डे में गई एक की मौत

 संवाददाता के के श्रीवास्तव जालौन

एट जालौन एट-थाना क्षेत्र के अंतर्गत टोल से आगे पिंडारी मोड के पास एक एंबुलेंस जो कि उरई से झांसी की ओर जा रही थी सुबह 5:00 बजे संभवत चालक को हल्की नींद आने की वजह से अनियंत्रित होकर एंबुलेंस खड्डे में चली गई पलटी खाकर पेड़ से टिक गई उसमें सो रहे चालक संदीप शिंदे उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष की मौत हो गई और सेकंड चालक को हल्की-फुल्की चोटें आई एंबुलेंस महाराष्ट्र प्रदेश से है पुलिस को सूचना मिलने पर थाना प्रभारी कृष्णपाल सरोज हमराही फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर मृतक चालक एवं घायल चालक को एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल उरई भेजा जहां पर एक चालक का उपचार चल रहा है और दूसरे चालक को पीएम के लिए भेजा गया एंबुलेंस मालिक को एवं चालक के परिजनों को सूचना दे दी गई है

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow