पुलिस ने नगर में पैदल गस्त कर दिलाया सुरक्षा का भरोसा

रिपोर्टर रामप्रताप शर्मा एट जालौन
एट (जालौन ) आज मंगलवार को लोकेन्द्र कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में नगर पंचायत एट अंतर्गत कोतवाली एट पुलिस बल के साथ आगामी त्यौहार होली महोत्सव एवं पवित्र रमजान के दृष्टिगत नगर पंचायत एट में शांति /सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था में सुधार बनाए रखने के दृष्टिगत फ्लैग मार्च कर जनता को सुरक्षा का एहसास दिलाया और गस्त के दौरान शरारती तत्वों को सख्त चेतावनी देते हुए थाना प्रभारी लोकेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि किसी भी व्यक्ति ने नगर मे अमन शांति बिगाड़ने की जरा सी भी कोशिश की तो ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जायगी , और थाना क्षेत्र में सुरक्षा एवं शान्ति व कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु पुलिस बल एट के साथ थाना एट परिसर से प्रारंभ होकर पैदल गस्त नगर पंचायत एट में भीड़भाड़ वाली जगहों जैसे कोटरा मोड हाईवे पुल के पास से होते हुए इलाहाबाद बैंक मेंन बाजार कोच मोड स्टेट बैंक भरसूड़ा मोड नवीन गल्ला मंडी आदि स्थानों पर पैदल गस्त करते हुए पुन: थाने पर पैदल गस्त का समापन हुआ बताते चलें गस्त के दौरान कस्बा एट के मुख्य मार्ग भीड़भाड़ वाली जगह आदि स्थानों पर पैदल गस्त करते हुये नगर पंचायत वासी एवं व्यापारी व दुकानदारों से वार्ता करते हुए थाना प्रभारी लोकेंद्र कुमार सिंह कहा कोई भी अफवाहों में न पड़े शांति और सौहार्दता पूर्वक त्योहार मनाएं उन्होंने पैदल गस्त के दौरान आमजन मानस को सुरक्षा का एहसास कराया इस मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक लोकेन्द्र कुमार सिंह थाना एट व वरिष्ठ उप निरीक्षक नवीन तिवारी एवं उपनिरक्षक शिव शंकर एवं उप निरीक्षक रामनिवास व उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह, उप निरीक्षक कौशलेंद्र सिंह एवं उप निरीक्षक महेश चौधरी व हे कॉ विकास कुमार हे कॉ बड़ेलाल हे कॉ हरवीर सिंह हे कॉ पर्वेंद्र सिंह महिला आरक्षी सहित कोतवाली एट पुलिस परिवार मौजूद रहे
रिपोर्ट रामप्रताप शर्मा एट जालौन
What's Your Reaction?






