नारी सशक्तिकरण कार्यक्रम में महिलाओं को जानकारी देकर किया जागरूक
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी जालौन कालपी शनिवार को नगर पालिका परिषद कालपी के अध्यक्ष अरविंद यादव की अध्यक्षता में नारी सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस मौके पर पुलिस अधिकारियों ने महिलाओं के हितों में चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारियां देते हुए जागरूक किया
नगर पालिका कालपी के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में कोतवाली के सब इंस्पेक्टर विशाल भड़ाना ने बताया कि महिलाओं के हितों तथा सुरक्षा के लिए शासन तथा पुलिस विभाग के द्वारा तमाम प्रकार की सरकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं उन्होंने बताया कि सुरक्षा की जरूरत पड़ने पर डायल 112, महिला हेल्प लाइन डायल 1090 का तथा महिला हेल्पलाइन का प्रयोग जरूर करें सूचना मिलते ही पुलिस के जवान सतर्कता पूर्वक सुरक्षा के दृष्टिकोण से मौके पर पहुंच जाएंगे इस मौके पर कोतवाली की महिला हेल्प डेस्क प्रभारी साधना सिंह बताया कि कोतवाली में महिलाओं के मामले दर्ज करने के लिए अलग से स्थापित है उन्होंने कहा कि किसी धर्म स्थल, सार्वजनिक स्थल में स्कूल आते जाते वक्त छात्राओं तथा महिलाओं को अगर कोई भी व्यक्ति या असमाजिक तत्व परेशान करता है तो उसकी सूचना जरूर दे पुलिस के द्वारा सख्त कदम उठाए जायेगे उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सुविधा के लिए डायल 102 तथा108 सेवा भी चल रही है
जरूरत पड़ने पर सूचना देकर एंबुलेंस सेवा का भी लाभ उठाएं इस मौके पर नगर पालिका के सेनेटरी इंस्पेक्टर सुनील कुमार राजपूत प्रेस क्लब कालपी के तहसील अध्यक्ष सलीम अंसारी, शिशुपाल सिंह यादव पप्पी के अलावा सुलेखा, राजकुमारी, सीता प्रमुख रूप से शामिल रही
फोटो - महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम में पालिका अध्यक्ष के साथ अन्य लोग
What's Your Reaction?