थाना गोहन पुलिस ने 03 जुआरियो क़ो दबोचा

संवाददाता के के श्रीवास्तव जालौन
उरई जालौन पुलिस अधीक्षक डॉ ईरान राजा के आदेश के अनुपालन में थाना क्षेत्र में अपराध रोकथाम अभियान के तहतआज थाना गोहन पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम रहावली के पास जुआं खेल रहे 03 अभियुक्तगण को मालफड़/जामातलाशी 3725/- रूपये व 52 अदद ताश पत्तों के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसके सम्बन्ध में थाना गोहन में जुआं अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण इस प्रकार है
1. हरभजन सिंह पुत्र अजमेर सिंह
2. अनूप सिंह पुत्र धर्मेंद्र सिंह
3. शैलेन्द्र सिंह पुत्र राजेश सिंह
What's Your Reaction?






