जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आदर्श आंगनवाड़ी केंद्र की बैठक हुई संपन्न

Nov 7, 2023 - 20:11
 0  76
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आदर्श आंगनवाड़ी केंद्र की बैठक हुई संपन्न

 ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन

 उरई जालौन  जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने जिला पोषण समिति/कन्वर्जेन्स विभाग व आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र की समीक्षा बैठक कलैक्ट्रेट सभागार कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

 जिलाधिकारी ने बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की विभिन्न योजनाओं जैसे आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा पोषण ट्रैकर पर फीडिंग, एन0आर0सी0 में बच्चों का संदर्भन, आंगनबाड़ी केन्द्र भवन निर्माण, अधिकारियों द्वारा गोद लिये आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण एवं तीव्र अतिकुपोषित (सैम) बच्चों को दुधारु गाय उपलब्ध कराने के विषय पर विस्तृत समीक्षा की।

समीक्षा के दौरान उन्होंने समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा केन्द्र के सभी बच्चों के वजन की निगरानी तथा ग्रह भ्रमण नियमित रुप से किये जाये तथा माह के अन्त तक शत-प्रतिशत फीडिंग पोषण ट्रैकर पर पूर्ण करायी जाये। यह भी सुनिश्चित किया जाये कि कोई भी आंगनबाड़ी कार्यकत्री फर्जी रुप से वजन व ग्रह भ्रमण की फीडिंग न करे। तीव्र अतिकुपोषित (सैम) श्रेणी के बच्चों की काउन्सलिंग कर चिकित्सक के परामर्शानुसार एन0आर0सी0 में भर्ती कराया जाये। बाल विकास परियोजना अधिकारी कोंच, माधौगढ़, जालौन तथा नदीगांव की फीडिंग प्रगति सबसे खराब होने पर चेतावनी दी गयी। समस्त आंगनबाड़ी केन्द्र नियमानुसार खुलने चाहिये तथा केन्द्रों पर अनुपूरक पुष्टाहार, वजन, टीकाकरण एवं लाभार्थी पंजिकायें वास्तविक व अद्यतन होनी चाहिये।

जिला कार्यक्रम अधिकारी ने सभी अधिकारियों को शासन द्वारा संचालित हाॅट कुक्ड मील योजना के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी तथा अवगत कराया गया कि आंगनबाड़ी केन्द्र पर पंजीकृत 03 से 06 वर्ष आयु के बच्चों को प्रतिदिन गर्म पौष्टिक भोजन दिया जायेगा।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी भीमजी उपाध्याय, परियोजना निदेशक शिवाकांत द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र त्रिपाठी, उपायुक्त मनरेगाअवधेश दीक्षित, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चन्द्र प्रकाश, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पंडित,जिला प्रोवेशन अधिकारी डॉक्टर अमरेंद्र कुमार पौत्स्यायन, डी0एस0सी0ओ0 यूपी टीएसयू, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow