शबनम परवीन ने ससुर मुहम्मद उमर मंसूरी पर लगाए मारपीट

Aug 25, 2025 - 19:19
 0  100
शबनम परवीन ने ससुर मुहम्मद उमर मंसूरी पर लगाए मारपीट

उरई (जालौन) कोतवाली उरई क्षेत्र के अन्तर्गत प्रेम नगर, चूड़ी मार्केट की निवासी शबनम परवीन ने अपने ससुर मुहम्मद उमर मंसूरी और उनके परिवार के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए कानपुर जोन के आईजी को शिकायती पत्र सौंपा है। शबनम ने आरोप लगाया कि उनके ससुर ने उनके पति रिजवान की मारपीट कर हत्या कर दी और अब उन्हें और उनके छह वर्षीय बेटे उजैर को दुकान व मकान से बेदखल करने की कोशिश कर रहे हैं।

शबनम के अनुसार, उनके पति रिजवान की मृत्यु 4 अक्टूबर 2023 को मुहम्मद उमर मंसूरी द्वारा मारपीट से हुई। इसके बाद, वह अपने नाबालिग बेटे के भरण-पोषण के लिए पति द्वारा बनाई गई पैतृक दुकान पर सामान बेचकर गुजारा कर रही हैं। लेकिन ससुर और उनके परिवार के लोग उन्हें दुकान और मकान से बेदखल करने की धमकी दे रहे हैं। शबनम ने बताया कि उनके ससुर, उनके रिश्तेदार इकबाल, कामिल, गंसूरी, आजमी, बब्ली, सलमा, आमिर, अब्दुल आदि मिलकर उन्हें मारपीट कर घर से भगाते हैं और मां-बहन की गालियां देकर आत्महत्या के लिए उकसाते हैं।शिकायती पत्र में यह भी उल्लेख है कि मुहम्मद उमर मंसूरी और उनके चचेरे भाई नादिर मंसूरी के बीच 20 वर्षों से पारिवारिक संपत्ति के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच कई बार मारपीट और जान से मारने की धमकियां दी गई हैं। शबनम ने दावा किया कि नादिर को उनके ससुर द्वारा उनके पति की हत्या की जानकारी है, जिसके डर से वह अपने परिवार के साथ अहमदाबाद चला गया। इसके अलावा, नादिर की पत्नी शहनाज और मुहम्मद उमर के बेटे इरशाद के बीच अवैध संबंध होने का भी आरोप लगाया गया है।शबनम ने यह भी आरोप लगाया कि उनके ससुर मुहम्मद उमर मंसूरी अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं और उनके माता-पिता, भाई-बहनों के खिलाफ फर्जी शिकायतें दर्ज करवाकर परेशान करते हैं। हाल ही में फेसबुक के जरिए शबनम को इसकी जानकारी मिली। उन्होंने दावा किया कि उनके ससुर ने उनके परिवार के खिलाफ कई फर्जी प्रार्थना-पत्र उच्च अधिकारियों को दिए हैं। इस मामले में शबनम ने पहले ही माननीय न्यायालय में मुकदमा दायर किया है, जो विचाराधीन है।

शबनम ने आईजी कानपुर जोन से निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने आशंका जताई कि उनके ससुर और उनके रिश्तेदार उनके और उनके बेटे के साथ कोई अप्रिय घटना कर सकते हैं।पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस मामले में अभी तक कोई औपचारिक शिकायत थाने में दर्ज नहीं हुई है, लेकिन शबनम के पत्र के आधार पर जांच शुरू की जा सकती है। जिला प्रशासन ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। यह मामला उरई में प्रशासनिक निष्पक्षता और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow