जिलाधिकारी के आश्वासन के बाद खत्म हुआ एबीवीपी छात्रों का प्रर्दशन
संवाददाता
अमित गुप्ता
उरई (जालौन) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उरई द्वारा जिला मुख्यालय पर किया गया प्रदर्शन। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उरई के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। जिसमे कोंच स्थित मथुरा प्रसाद डिग्री कॉलेज में छात्रों की समस्याओं को उठाया तथा जिलाधिकारी द्वारा दिए गए आदेश का अनुपालन न करने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग की। प्रदर्शन को संबोधित करते प्रदेश सहमंत्री निर्मल तिवारी ने कहा कि प्रशासन बताए कि आखिर क्यों 11 महीनों से बंद पड़े हैं मथुरा प्रसाद डिग्री कॉलेज कोंच के ताले और बैंक अकाउंट? और क्या वह शिक्षा को प्राथमिकता से नही ले रहे हैं क्या? आगे विभाग संयोजक चित्रांशु ने कहा कि प्रशासन ने किसी तरह की कार्यवाही नहीं किया जिसके कारण कॉलेज के सभी छात्र समुदाय सहित शिक्षकों को उसका सामना करना पड़ रहा है। महाविद्यालय में जनवरी 2023 से खाते बंद हैं जिसके कारण शिक्षण कार्य पूरी तरह से बाधित है जिसकी जिम्मेदारी कोई लेने को तैयार नहीं। जिला संयोजक सत्यम द्विवेदी ने बताया कि महा विद्यालय में अध्ययनरत सभी छात्र- छात्राओं को मूलभूत सुविधाओं के लिए दर दर की ठोकरें खानी पड़ रही हैं तथा पूरा एक साल पढ़ाई न होने के कारण विद्यार्थी आहत है। इस मौके पर जिला कार्यसमिति अभय दुबे, जिला सह संयोजक शशांक, सहयोग, विभाग छात्रा प्रमुख अलशिफा, प्रांत कार्यकरिणी सदस्य विनय, अंकित, किशन, सोमिल सेंगर, सूर्यांशु, अर्पित, ऋतिक, शिवा, आर्यन, विशाल, शिवम्, दिव्यांशु, अमन, नीशू, अविरल गुप्ता, मन्नू तिवारी, शिवम् राज, अखिल आदि भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?