एबीएसए रंगनाथ सिंह ने कई स्कूलों का किया निरीक्षण

Nov 9, 2023 - 07:35
 0  100
एबीएसए रंगनाथ सिंह ने कई स्कूलों का किया निरीक्षण

कोंच(जालौन): कोंच खंड शिक्षा अधिकारी रंगनाथ सिंह ने बुधवार को क्षेत्र के कई परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण करते हुए कई शिक्षक शिक्षिकाओं सहित पंजीकृत बच्चों की उपस्थिति जांची और शिक्षण कार्य सहित अन्य व्यवस्थायें परखी।

खंड शिक्षा अधिकारी ने सुबह करीब 9,30 पर ग्राम लौना स्थित परिषदीय विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सहायक अध्यापक आलोक श्रीवास्तव वगैर किसी अवकाश प्रार्थना पत्र के अनुपस्थित पाए गए जबकि अध्यापिका माया देवी की अनुपस्थिति का प्रार्थना पत्र मौजूद मिला। बाकी सभी शिक्षक शिक्षिकायें उपस्थित मिली। बच्चों में कक्षा 1 से लेकर 5 तक पंजीकृत 71 के सापेक्ष 43 और कक्षा 6 से लेकर 8 तक पंजीकृत 29 के सापेक्ष 20 बच्चे उपस्थित मिले। कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक के सभी बच्चों को एक साथ मिलाकर मात्र 3 कक्षाओं में बैठाकर शिक्षण कार्य कराए जाने पर खंड शिक्षा अधिकारी ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए प्रधानाध्यापक सुधीर को फटकार लगायी। उन्होंने निर्देश दिए कि विद्यालय के जो अन्य कक्षों में सामान भरा पड़ा है, उन कक्षों का 2 दिन के अंदर सारा सामान हटाकर साफ़ सफ़ाई और पुताई करायें और सभी कक्षों में अलग अलग कक्षाओं के बच्चों को बैठाया जाये। 

और विद्यालय में साफ़ सफ़ाई से लेकर साफ़ पेयजल व्यवस्था के निर्देश दिए। क्षेत्र के गैंदोली, बाबूपुरा, भडारी में स्थित परिषदीय विद्यालयों का भी खंड शिक्षा अधिकारी ने औचक निरीक्षण किया। इन सभी विद्यालयों में परीक्षाएं होती मिली।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow