पीएचडी की डिग्री पूरी होने के बाद दीक्षांत समारोह में राज्यपाल सौंपेंगी उपाधि पत्र
संवाददाता
अमित गुप्ता
कालपी/ जालौन संस्कृति विभाग एवं संस्कृति शोध केंद्र के प्रभारी तथा कालपी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर सूर्य नारायण सिंह ने बताया कि महाविद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक डॉक्टर डीपी सिंह के निर्देशन मे प्रगति गुप्ता ने श्रीमद् वाल्मीकि रामायण वर्णित राजनीति का व्यावहारिक एवं सैद्धांतिक चिंतन, विषय संस्कृत में शोध प्रबंधक बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी में प्रस्तुत किया गया था जिसका मूर्धन्य विद्वानो के द्वारा मूल्यांकन किया गया। फल स्वरुप विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर मुकेश पांडे की अध्यक्षता में आयोजित टीम के द्वारा प्रगति गुप्ता को डॉक्टर के पद की स्वीकृत प्रदान की गई है। निकट भविष्य विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह में महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के द्वारा प्रगति गुप्ता को उपधि पत्र प्रदान किया जाएगा। उक्त आशा की जानकारी देते हुए डॉक्टर सोम चौहान ने बताया कि प्रगति गुप्ता को डॉक्टरेट उपाधि हासिल होने पर शिक्षाविदो ने खुशी जताई है।
फोटो - प्रगति गुप्ता
What's Your Reaction?