अध्यापक ने किया जनपद का नाम रोशन,मनीष मिश्रा को साहित्य सेवी सम्मान
वीरेंद्र सिंह सेंगर
अजीतमल औरैया। संगम पब्लिकेशन कोटा राजस्थान द्वारा पूर्व माध्यमिक विद्यालय नियामतपुर अजीतमल के शिक्षक मनीष मिश्रा को साहित्य सम्मान प्रदान किया गया, जिससे संपूर्ण जनपद और प्रदेश का नाम रोशन हुआ है।
बताते चलें कि वर्ष 2023 में साहित्य के क्षेत्र में प्रकाशित पुस्तक *#प्रेम की बात*# में शिक्षक मनीष मिश्रा द्वारा अपना लेख संगम पब्लिकेशन कोटा राजस्थान को भेजा गया जिसमें चयन समिति ने मनीष मिश्रा द्वारा भेजे गए लेख को चयनित किया व प्रेम की बात पुस्तक में उसको स्थान दिया, उनकी रचना के उच्च स्तर को देखते हुए संगम पब्लिकेशन कोटा राजस्थान द्वारा शिक्षक मनीष मिश्रा को साहित्य सेवी सम्मान प्रदान किया गया । इससे पहले भी मनीष मिश्रा को उनके बेसिक शिक्षा में नवाचार के लिए *#राष्ट्र रत्न*# सम्मान मिला , लेखन में *#नई शिक्षा नीति२०२२*# लेख पर सम्मान मिला , *#बुनियादी शिक्षा एवं साक्षरता ज्ञान*# लेख पुस्तकों में प्रकाशित होने पर सम्मान प्राप्त हो चुका है । प्रेम की बात पुस्तक पुस्तक अतिशीघ्र प्राप्त होगी । मनीष मिश्रा की इस उपलब्धि पर डॉ उपेंद्र कुमार त्रिपाठी, प्रधानाचार्य श्री कृष्ण मोहन उपाध्याय, विमल बाजपेई, नरेंद्र कुशवाहा, कैलाश त्रिपाठी, ब्लाक प्रमुख रजनीश पांडे, श्री हरि त्रिपाठी और वीरेंद्र सिंह सेंगर वरिष्ठ पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता चंबल वैली पंचनद धाम आदि ने इस उपलब्धि पर डाक्टर मिश्रा को साधुवाद एवं बधाई दी है।
What's Your Reaction?