गैंगस्टर को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Jun 17, 2023 - 19:25
 0  82
गैंगस्टर को गिरफ्तार कर भेजा जेल

रोहित गुप्ता 

उतरौला (बलरामपुर) पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला उदय राज सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सादुल्लानगर बी एन सिंह के नेतृत्व थाना सादुल्लानगर मे 

पंजीकृत मु0अ0सं089/2023धारा 419/420/467/468/471भादवि0 व 2/3 सार्वजानिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम की विवेचना क्रम में प्रथम दृष्टया प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्त आरिफ अनवर हाशमी पुत्र स्वर्गीय अब्दुल गफ्फार हाशमी निवासी अहरौली सादुल्लानगर थाना सादुल्लानगर जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार किया!

  जनपद स्तर के अभियुक्त आरिफ अनवर हाशमी उपरोक्त का पंजीकृत भूमाफिया गैंग है, व जनपद स्तर के अपराधिक गैंग के रूप में सूचीबद्ध है, जिसका गैंग पंजीकरण संख्या डी-28/2023है ! गिरफ्तार अभियुक्त का अपने व अपने गैंग के सदस्यों के निजी व भौतिक लाभ के लिए कूट रचित दस्तावेज तैयार कर सरकारी जमीनों पर कब्जा कर हड़प लेना मुख्य पेशा है! दिनांक14/06/2023 को वादी मुकदमा सुनील कुमार राजस्व लेखपाल की तहरीर सूचना पर मुकदमा अपराध संख्या 89/ 23 उपरोक्त बनाम आरिफ अनवर हाशमी पुत्र स्वर्गीय अब्दुल गफ्फार हाशमी निवासी अहरौली सादुल्ला नगर थाना सादुल्लानगर जनपद बलरामपुर के विरुद्ध पंजीकृत कर विवेचना उपनिरीक्षक अब्दुल कादर खान द्वारा प्रारंभ की गयी! विवेचना के दौरान संकलित साक्ष्यों से पाया गया कि पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी द्वारा कूट रचित दस्तावेजों का प्रयोग करके ग्राम सादुल्लानगर में स्थित सरकारी भूमि गाटा संख्या 1714 रकबा 0.13डी०व गाटा संख्या 1715 रकबा o.22डी को फर्जी व कूटरचित तरीके से अपने व अपने परिजनों के नाम से नामांतरण करा लिया गया था,

 विवेचना से पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर आरिफ अनवर हाशमी को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है, जिसको समय से रिमांड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जिसके उपरांत माननीय न्यायालय द्वारा को अभियुक्त आरिफ अनवर हाशमी को 14 दिवस न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार बलरामपुर रवाना किया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow