जनवरी में लखनऊ में होगी चार दिवसीय भव्य धर्म संसद

Nov 15, 2023 - 19:12
 0  68
जनवरी में लखनऊ में होगी चार दिवसीय भव्य धर्म संसद

संवाददाता

अमित गुप्ता

उरई(जालौन) सनातन महासभा व अखिल भारतीय ब्रह्म समाज की संयुक्त बैठक शहर के मोहल्ला रामनगर स्थित हिंदू सनातन एकता संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक प्रभात त्रिवेदी के आवास पर हुई। इसमें लखनऊ में 25 से 28 जनवरी तक आयोजित चार दिवसीय भव्य धर्म संसद को सफल बनाने की रणनीति बनाई गई। ब्रह्म समाज के अध्यक्ष सीपी अवस्थी ने कहा कि जनवरी में होने वाली धर्म संसद भव्य और दिव्य होगी। इसमें काशी, मथुरा, अयोध्या, हरिद्वार, प्रयागराज सहित दक्षिण भारत के कई शंकराचार्य, महामंडलेश्वरों संतों, महंतों, प्रबृद्ध,समाजसेवियों और राजनेताओं के आने की सहमति बन गई है। धर्म संसद प्रभारी देवेंद्र शुक्ला और धर्म संसद संयोजक डॉ. प्रवीण सनातन ने कहा कि धर्मसंसद को सफल बनाने के लिए तैयारियां तेज हो गई है। जगह जगह आयोजक मंडल का प्रतिनिधि मंडल पहुचंकर धर्मसंसद को सफल बनाने के लिए लोगों को एकजुट कर रहा है। यूपी, एमपी के संत महात्माओं को आमंत्रित करने के लिए वह जा रहे हैं। इस दौरान प्रभात त्रिवेदी, सीपी तिवारी, बृजमोहन तिवारी,राहुल दुबे, शोभित आदि मौजूद रहे। इसके बाद धर्म संसद का प्रतिनिधि मंडल झांसी होते हुए दतिया के लिए रवाना हो गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow