राष्ट्रीय लोक दल ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौपा
अमित गुप्ता
संवाददाता
उरई (जालौन)। राष्ट्रीय लोक दल के जिलाध्यक्ष विपिन शिवहरे के नेतृत्व में अंशू शिवहरे, संजीव कुमार जिला प्रवक्ता, अजय चौधरी, विशाल चौधरी, अनंतराम जिला महासचिव आदि ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को भेंट कर मांग उठाई है कि उ. प्र. के गन्ना किसानों के बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान किया जाये तथा चीनी मिलों पर किसानों का गत सत्र का हजारों करोड़ रुपया बकाया है जिसके कारण किसान, मजदूर, ब्यापारी का सामाजिक एवं आर्थिक तानाबाना बिगड़ चुका है यह सभी लोग भुखमरी की कगार पर पहुंच चुके है तथा मानसिक अवसाद के कारण आत्महत्या करने को मजबूर है।उन्होंने सरकार से मांग की है कि गन्ना किसानों बकाया भुगतान करवाया जाये। उन्होंने बताया कि अक्टूबर माह से नवीन गन्ना पेराई का सत्र भी शुरू हो रहा है इस लिए आपके घोषणा पत्र के अनुरूप 14 दिन के अंदर गन्ने का भुगतान सुनिश्चित करने के लिए रुपरेखा बनाने का कष्ट करे।जिससे किसानों को आर्थिक संकट से न जूझना पड़े तथा चीनी मिल अथवा केंद्र कर गन्ना आपूर्ति करने की सुविधा उपलब्ध करायी जाये।
What's Your Reaction?