अधिवक्ताओं ने की उप जिलाधिकारी के साथ बैठक

संवाददाता
अमित गुप्ता
कालपी(जालौन) गुरुवार को राजस्व अधिकारियों के साथ उपजिलाधिकारी हेमंत पटेल तथा एसडीएम न्यायिक विश्वेश्वर सिंह के साथ अधिवक्ताओं की बैठक आयोजित की गई। मीटिंग में अधिवक्ताओं की समस्याओं को सुनकर समाधान करने का भरोसा दिया। विदित हो कि बीते 2 सप्ताह से विभिन्न समस्याओं को लेकर अधिवक्ताओं के द्वारा राजस्व न्यायालय में हड़ताल चलाई जा रही है। इसी मुद्दे को लेकर के गुरुवार को तहसील सभाकक्ष कालपी में राजस्व अधिकारियों एवं अधिवक्ताओं की सौहार्द तरीके से वार्ता के लिए मीटिंग आयोजित की गई। बैठक में उपजिलाधिकारी हेमंत पटेल तथा एसडीएम न्यायिक विश्वेश्वर सिंह, तहसीलदार शेर बहादुर सिंह, नायक तहसीलदार नीलमणि सिंह के अलावा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जयकिशोर कुलश्रेष्ठ तथा वकील शामिल रहे। बैठक में अधिवक्ताओं के द्वारा राजस्व न्यायालयों तथा कार्यालय में कई कर्मियों के बारे में जानकारियां देते हुए बताया कि हम लोगों को तमाम समस्याओं से जूझना पड़ता है। उपजिलाधिकारी हेमंत पटेल तथा एसडीएम न्यायिक विश्वेश्वर सिंह, तहसीलदार शेर बहादुर सिंह ने राजस्व तथा न्यायिक मामलों को लेकर को लेकर बिंदुवार तरीके से जानकारियां देते हुए कहा के अधिवक्ताओं की समस्याओं को प्राथमिकता से समाधान किया जाएगा। अंत में अधिवक्ता एसोसिएशन के अध्यक्ष जयकिशोर कुलश्रेष्ठ ने कहा कि शुक्रवार को संगठन के आम सभा की बैठक बुलाई जाएगी तथा आमसभा में हड़ताल के मुद्दे पर निर्णय लिया जाएगा। बैठक में अपूर्व शरद श्रीवास्तव, गयादीन अहिरवार, रामकुमार तिवारी, रवि तिवारी, देवेंद्र श्रीवास्तव, अवधेश सोलंकी, अमर सिंह निषाद आदि अधिवक्ताओं ने भी विचार व्यक्त किये।
What's Your Reaction?






