रायबरेली को 3 विकेट से हराकर लखनऊ ने अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीता

Nov 23, 2025 - 20:02
 0  13
रायबरेली को 3 विकेट से हराकर लखनऊ ने अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीता

कालपी (जालौन) रविवार को जिला क्रिकेट संगठन जालौन के तत्वाधान में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री गंगाधर प्रसाद चतुर्वेदी की स्मृति में अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच का आयोजन किया गया। लखनऊ की टीम ने रायबरेली को तीन विकेट से हराकर ट्रॉफी में कब्जा कर लिया।

वेदव्यास क्रिकेट अकादमी कालपी के द्वारा एम एस वी इंटर कॉलेज कालपी के ग्राउंड में आयोजित टूर्नामेंट का समापन क्षेत्रीय विधायक विनोद चतुर्वेदी की मौजूदगी में जिलाधिकारी राजेश पांडेय के द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि खेलों से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। इसलिए नवयुवकों को खेलों की प्रति दिलचस्प रखना चाहिए। क्षेत्रीय विधायक विनोद चतुर्वेदी ने कहा कि छोटे कस्बों तथा ग्रामों में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। बल्कि उसे निखारने की जरूरत है। भविष्य में भी समय-समय पर टूर्नामेंटों का आयोजन कराए जाएंगे।प्रदेश के कई हिस्सों की टीमों ने दिनांक 17 नवंबर से 23 नवंबर तक खेल का प्रदर्शन किया। रविवार को फाइनल मैच में रायबरेली की टीम के द्वारा 20 ओवर में ऑल आउट होकर के 226 रन बनाए। इसके उपरांत लखनऊ की टीम ने 7 विकेट पर 227 रन बनाकर विजय हासिल की। लखनऊ टीम के कप्तान सामया को मैन ऑफ द मैच तथा मैन ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया। विजेता टीम को 35 हजार रुपए तथा उपविजेता टीम के कप्तान कार्तिक कौशल को 25 हजार का पुरस्कार एवं ट्रॉफी दी गई। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश क्रिकेट अकादमी के सचिव मनोहर लाल, डायरेक्टर श्याम बाबू, आशीष चतुर्वेदी, अजहर बेग,कमल सैनी, मोहम्मद आजाद आदि ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow